उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पानी से भरी बाल्टी में डूबा दो साल का मासूम, मोबाइल देखने में बिजी थी मां

मिर्जापुर जिले में एक मासूम बच्चे की पानी भरी बाल्टी में डूबकर मौत हो गई. वहीं, बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त मां मोबाइल देख रही थी.

राजगढ़ थाना क्षेत्र
राजगढ़ थाना क्षेत्र

By

Published : May 29, 2023, 10:56 PM IST

मिर्जापुर: राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदिहार गांव में रविवार रात को घर में रखी बाल्टी के पानी मे डूबने से मासूम की हुई मौत हो गई. हादसे में मां मोबाइल देख रही थी. मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदिहार गांव में रविवार की रात मां मोबाइल देख रही थी और मासूम बेटा घर में खेल रहा था. इस दौरान मां से दूर हटते ही मासूम घर में रखी बाल्टी के पानी में डूब गया. मोबाइल से फुर्सत हुई मां को जब बेटा नहीं दिखाई दिया तो तलाश करने लगी. थोड़ी सी दूरी पर घर में बाल्टी में रखे पानी में डूबे बेटे को देखकर चीख पुकार करने लगी. चीख-पुकार सुनकर परिजन मौके पहुंचे. डूबे हुए मासूम को आनन-फानन में राजगढ़ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया.

बताया जा रहा है नदिहार गांव के रहने वाले दुक्खी की बेटी अपने दो वर्षीय बेटे आरव को लेकर अपने मायके आयी हुई थी. रविवार की रात आरव की मां मोबाइल देख रही थी और आरव घर में खेल रहा था. खेलते-खेलते आरव घर में रखी पानी भरी बाल्टी के पास चला गया. बाल्टी में रखे पानी में मुह के बल गिर गया. कुछ देर बाद जब बेटा दिखाई नहीं दिया तो उसकी मां उसे ढूंढने लगी. इस दौरान बालक पानी भरी बाल्टी में डूबा हुआ पाया गया, जिसे परिजन आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया, जहा डॉक्टरों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया. राजगढ़ प्रभारी राणा सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है.

पढ़ेंः पानी के ड्रम में डूबकर बच्चे की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details