मिर्जापुर :कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी शनिवार को मिर्जापुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था के संबंध में समीक्षा बैठक की. विकास कार्यों की बिंदुवार बैठक लेने के बाद मलिन बस्ती का निरीक्षण किया. साथ ही समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया. पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि कुछ कमियां मिली हैं उन्हें सही करने का निर्देश दिया गया है.
Mirzapur News : कैबिनेट मंत्री ने मलिन बस्ती का किया निरीक्षण, बोले, कुछ कमियां मिलीं - कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने शनिवार को मिर्जापुर (Mirzapur News) पहुंचकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने मलिन बस्ती का निरीक्षण किया.
मिर्जापुर दो दिवसीय दौरे पर पंहुचे कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ विकास कार्य और कानून व्यवस्था को लेकर बिंदुवार समीक्षा बैठक की. कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 'प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बना है. अब सर्वोत्तम प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है. भारत सरकार और प्रदेश सरकार की जो भी योजनाएं हैं धरातल पर उतरें इसके लिए मुख्यमंत्री ने मुझे प्रभारी मंत्री के तौर पर कानपुर और मिर्जापुर का प्रभारी बनाया है. प्रत्येक महीने के दूसरे शुक्रवार को मिर्जापुर और दूसरे बुधवार को कानपुर में समीक्षा बैठक करेंगे. भारत सरकार की योजनाओं और प्रदेश सरकार की योजना जिन लाभार्थियों के लिए बनाई गई हैं उन तक पहुंचे यही सुनिश्चित करने के लिए आए हैं. सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी हैं. कुछ-कुछ कमियां मिली हैं, उनको उन्हें सुधार करने के निर्देश दिए गए हैं.'
प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि 'कानून व्यवस्था उत्तम, अतिउत्तम और सर्वोत्तम है. अपराधियों पर कठोर कार्रवाई हो. कार्रवाई ऐसी हो जो सामने दिखे, जो पीड़ित हो उसको न्याय मिले. चार्जशीट बहुत दिनों तक लंबित ना हो. बहुत सारे मुकदमों में फाइनल रिपोर्ट लगा दी गई. मुकदमों में आखिर फाइनल रिपोर्ट क्यों लगा दी गई. चार्जशीट लग गई तो गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई. निश्चित रूप से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का जो सपना है कि योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. इसके बाद मंत्री डंगहर मलिन बस्ती पहुंचे और निरीक्षण किया. इस दौरान प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लाभार्थियों से वार्ता की. यहां से मंत्री निकलकर विंध्याचल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां निरीक्षण करने के दौरान मरीजों और डॉक्टरों से अस्पताल का हाल जाना.
यह भी पढ़ें : Reel Stunt in Pilibhit : पीलीभीत में रील बनाते समय झुलसा युवक, मुंह में पेट्रोल भरकर कर रहा था स्टंट