कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह की प्रेस वार्ता मिर्जापुर: कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह मिर्जापुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने उमेश पाल हत्याकांड मामले में कहा कि अपराधी कहीं भी छुपे हो खींच कर निकाल कर लाएंगे. सरेआम दंडित करने का काम किया जाएगा. आगे कहा कि बुंदेलखंड की तरह विंध्याचल मंडल में भी देसी गाय की दूध की उत्पादकता बढ़ाने के लिए 100 रुपये का सेक्स सीमन दिया जाएगा. ताकि बछिया ही पैदा हो.
प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एक दिवसीय दौरे पर मिर्जापुर पहुंचे. अष्टभुजा डाक बंगले में समीक्षा बैठक की. मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि समीक्षा बैठक में कई कमियां पाई गई थी, जिसके लिए अधिकारियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. निराश्रित पशुओं को गो-आश्रय स्थल पर पहुंचाने के साथ ही उनके रहने, खाने और ठहरने का उचित प्रबंध करने के भी निर्देश दिए गए हैं. छुट्टा पशुओं से छुटकारा पाने के लिए सरकार ने प्रबंध किए हैं. आगामी भविष्य में कोई निराश्रित पशु सड़कों और किसानों के खेतों में नहीं दिखाई पड़ेगा.
दूध की उत्पादकता बढ़ाने को लेकर कहा कि सरकार फ्री में अच्छी नस्ल की गायों के सीमेंस मुफ्त में पशुपालकों को उपलब्ध करा रही है. बुंदेलखंड की तरह विंध्याचल मंडल में भी देसी गाय की दूध की उत्पादकता बढ़ाने के लिए 100 रुपये का सेक्स सीमन दिया जाएगा. उससे बछिया ही पैदा होगी. कहा कि साहीवाल, गिरी गाय, थारपारकर, हरियाणवी गाय का सीमन फ्री में देने का काम किया जा रहा है. इससे निकट भविष्य में किसानों के खेतों में छोटा पशु नहीं दिखाई देंगे.
उमेश पाल हत्याकांड मामले को लेकर मंत्री ने कहा कि किसी भी आरोपी को सरकार नहीं बचाएगी. चाहे वह देश या विदेश के किसी भी कोने में छुपे हो. खींच कर निकाल कर लाएंगे, सरे आम दंडित करने का काम किया जाएगा. निकाय चुनाव को लेकर कहा कोर्ट के आदेश के बाद जल्दी संपन्न होंगे. सरकार की पूरी तैयारी है कोर्ट का जैसे ही आदेश आएगा निकाय चुनाव संपन्न कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें-Umesh Pal Murder Case : जेलर समेत छह जेलकर्मी पर गिरी गाज, डीजी जेल ने की कार्रवाई