उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: अनुप्रिया ने गंगा घाटों को दी बड़ी सौगात, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को सौंपी चाबी - अनुप्रिया पटेल

मिर्जापुर सांसद अनुप्रिया पटेल ने नमामि गंगा योजना के तहत गंगा घाटों को बड़ी सौगात दी है. इस दौरान अनुप्रिया ने कहा कि विंध्याचल मां के दर्शन करने दूर-दूर से लोग यहां आते हैं, उनकी सुविधाओं को देखते हुए ये सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया है.

जानकारी देती केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल

By

Published : Mar 8, 2019, 12:57 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जनपद के गंगा घाटों को बड़ी सौगात देते हुए 7 घाटों और 3 शवदाह स्थलों का शिलान्यास किया. नमामि गंगे परियोजना के तहत 27 करोड़ रुपए की लागत से घाटों का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण किया जाएगा. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने शहरी क्षेत्र में बनाए जा रहे प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के 250 लाभार्थियों को चाबियां भी सौंपी.

जानकारी देती केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल.

नगर के सात घाटों पक्का घाट, गऊ घाट, बरया घाट, गंगाराम घाट, नार घाट, ओलियर घाट तथा कचहरी घाट और तीन शवदाह गजीया, चौबे टोला व राम गया घाट शवदाह स्थल का 27 करोड़ की लागत से जीर्णोधार और सुंदरीकरण का कार्य किया जाएगा. इस दौरान पक्का घाट पर केंद्रीय मंत्री भव्य गंगा आरती में भी शामिल हुईं, जहां सैकड़ों की संख्या में लोग गंगा दर्शन करने पहुंचे थे.

मीडिया से मुखातिब होते हुए अनुप्रिया ने कहा कि विंध्याचल जी का दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं और मां गंगा का दर्शन-पूजन करते हैं, इसलिए घाटों का विकास हो जाने से श्रद्धालुओं को सहूलियत मिलेगी, जिसकी बहुत लंबे समय से मांग थी.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details