मिर्जापुर:कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐतिहासिक चुनार किले पर बड़ी सौगात दी. कैबिनेट मंत्री ने 75 फीट का ध्वज और सेल्फी प्वाइंट का लोकार्पण किया. चुनार किले पर मुगल और ब्रिटिश काल के कई शासक राज कर चुके हैं. आजादी के बाद पहली बार इतना विशाल तिरंग फहराया गया है.
चुनार तहसील अंतर्गत स्थित चुनार किले पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल पहुंचे. उन्होंने आने वाले पर्यटकों के लिए बड़ी सौगात देते हुए 75 फीट के झंडे और सेल्फी प्वाइंट लोकार्पण किया. देश के आजादी के बाद पहली बार चुनार किले पर 75 फीट का विशाल तिरंगा फहराया गया है. विशाल तिरंगे का ध्वजारोहण करते समय मौजूद लोगों ने जमकर वीडियो बनाए. वहीं, पत्रकारों से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री पुराने धरोहरों को संरक्षित करने का काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में चुनार किले पर भी 75 फीट झंडा लगाया गया है और एक सेल्फी पॉइंट का भी लोकार्पण किया गया है. कैबिनेट मंत्री ने पर्यटकों से अपील कि ज्यादा से ज्यादा लोग चुनार किले पर आए और पुराने ऐतिहासिक किले को देखे.