उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

25 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार, आरोपी पर 15 केस हैं दर्ज - मिर्जापुर में जहरीली शराब

यूपी के मिर्जापुर में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी जनपद के टॉप 10 अपराधियों में से एक था. जिसकी पुलिस को महीनों से तलाश थी. आरोपी पर 10 मुकदमे पहले से दर्ज हैं.

25 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार
25 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Mar 19, 2021, 7:58 PM IST

मिर्जापुर: पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल गोपी नाथ मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है. गोपी नाथ जहरीली शराब से दो लोगों की मौत मामले में मुख्य अभियुक्त था. जिसकी तलाश पुलिस कई महीनों से कर रही थी.

25 हजार रुपये का रखा था इनाम
बता दें कि देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के नेवढ़िया घाट में एक मार्च को जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में मुख्य अभियुक्त काफी समय से फरार चल रहा था. अभियुक्त पर 25 हजार रुपये का इनाम भी रखा हुआ था. आरोपी की पुलिस को काफी समय से तलाश थी, जिसे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं शुक्रवार को पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मामले का खुलासा किया गया.

आरोपी पर दर्ज हैं 15 मुकदमे
इस घटना के मुख्य अभियुक्त 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी गोपीनाथ मिश्रा को उंसको नेवढ़िया घाट स्थित ट्यूबेल से एक तमंचा और 20 लीटर स्प्रिट के साथ गिरफ्तार किया है. गोपीनाथ जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल है, जिस पर पहले से ही 15 मुकदमे दर्ज हैं. वह इलाके में केमिकल युक्त अवैध शराब बनाने का कार्य लंबे समय से करता आ रहा है.

यह भी पढ़ेंः जहरीली शराब पर रोक लगाने में प्रशासन नाकाम, हो चुकीं इतनी मौतें

दरअसल नेवढ़िया घाट गांव के रहने वाले छेदी (55), महेश (34) गंगा में मछली पकड़ने का काम किया करते थे. दोनों ने गोपीनाथ मिश्रा की शराब पी थी. जिसके बाद दोनों की तबीयत खराब हो गई. इलाज के लिए परिजन दोनों को अस्पताल ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घर ले आए. हालंकि बाद में दोनों की मौत हो गई. इस पूरे मामले में जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए थे. तभी से अभियुक्त फरार चल रहा था. जिसे आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details