उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम से मिलने मेरठ से नंगे पैर पैदल निकला युवक, करनी है ये मांग

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक युवक सीएम योगी से मिलने के लिए लखनऊ पैदल ही चल पड़ा है. कमाल की बात ये है कि वह पूरी यात्रा नंगे पैर करने वाला है. उसे सीएम योगी के सामने अपनी समस्या रखनी है.

मेरठ
मेरठ

By

Published : Apr 6, 2021, 8:11 PM IST

मेरठ:प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या बढ़ती जा रही है. तमाम लोग इस समस्या को शासन के सामने उठाते रहते हैं. अब जिले के एक बेरोजगार युवक ने परिवार का पालन पोषण नहीं हो पाने से हताश होकर समाधान के लिए अजब तरीका निकाला है. बेरोजगार व्यक्ति सीएम योगी से मिलने मेरठ से लखनऊ के लिए नंगे पांव पैदल निकल पड़ा है. उसे उम्मीद है कि सीएम योगी आदित्यनाथ उससे जरूर मिलेंगे और सीएम योगी ही उनकी समस्या का समाधान करेंगे.

सीएम से मिलने पैदल निकला युवक

सातवीं पास है युवक, चलाता है रिक्शा
मेरठ के मोहकमपुर इलाके के रहने वाला मनोज कुमार सातवीं पास है. वह रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है. रिक्शे की कमाई से उसके परिवार का गुजारा नहीं हो पा रहा है. इसके चलते वह रोजगार की मांग करने सीएम योगी से मिलने निकल पड़ा है. मनोज कुमार कांवड़ की तर्ज पर एक अलग तरह की ही पैदल यात्रा के लिए सोमवार रात को लखनऊ के लिए रवाना हो गया है. खास बात ये है कि मनोज मेरठ से लखनऊ तक का करीब 584 किलोमीटर का सफर नंगे पैर तय करेगा. मनोज ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक अपनी व्यथा पहुंचाने के लिए यह रास्ता अख्तियार किया है.

इसे भी पढ़ेंः शाह और योगी की जान को खतरा, मुंबई CRPF मुख्यालय में आया ई-मेल

योगी-मोदी के पोस्टर लेकर पदयात्रा
मनोज का कहना है कि वह लखनऊ जाकर न सीएम योगी से अपने लिए नौकरी की मांग करेगा. इसके लिए उसने बैनर-पोस्टरों को कांवड़ की तरह सजाया हुआ है. पोस्टरों में एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी और दूसरी तरफ सीएम योगी के चित्र लगा हुआ है. मनोज ने बाकायदा यह भी लिखवाया हुआ है कि 'समस्या के समाधान के लिए मेरठ से लखनऊ पैदल पदयात्रा'.

नंगे पैर पहुंचेगा लखनऊ
मनोज ने बताया कि लखनऊ के लिए उसको 1 फरवरी 2021 को पदयात्रा शुरू करनी थी, लेकिन किन्ही कारणों स्थगित करनी पड़ी. अब उसने पुराने पोस्टर बैनर के साथ नंगे पैर यात्रा का शुभारंभ किया है. सड़क मार्ग से धीरे-धीरे 15-20 दिन में लखनऊ पहुंच जाएगा. जब मनोज से बात की गई तो उसका दर्द छलक उठा. उसने मायूस होते हुए बताया कि 'मैं रिक्शा चलाता हूं. घर में पत्नी और एक बेटा, दो बेटियां हैं. बड़ी मेहनत के बाद भी घर परिवार का गुजारा नहीं हो पाता. इसलिए सीएम योगी से सरकारी नौकरी की मांग करने जा रहा हूं.

लोग हो रहे हैरान
मनोज कुमार सीएम योगी और पीएम मोदी के फोटो लगे बैनर-पोस्टर लेकर सोमवार रात मेरठ से रवाना हो गया है. नंगे पांव मेरठ की सड़कों पर बैनर-पोस्टर के साथ उसे देखकर लोग भी हैरान हैं. सड़क पर मनोज लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details