मेरठ: सैकड़ों पहलवानों ने अर्जुन अवार्ड विजेता अल्का तोमर की अगुवाई में प्रदर्शन किया. पहलवानों ने फिल्म कमांडो-3 के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस फिल्म से मेरठ के सैकड़ों पहलवान इतना नाराज हैं कि उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर ही हल्ला बोल दिया है.
पहलवानों के दृश्य काटे जाने की मांग की
मेरठ के एक मॉल में लगी फिल्म कमांडों-3 को तत्काल प्रभाव से बंद कराने की मांग को लेकर जब सैकड़ों की संख्या में पहलवान अर्जुन अवार्डी अल्का तोमर के नेतृत्व में पहुंचे तो यहां के मैनेजर की भी सिट्टी पिट्टी गुम हो गई. इन पहलवानों का यही कहना था कि कमांडों-3 फिल्म में उनका अपमान हुआ है. जब तक फिल्म में पहलवानों पर आपत्तिजनक सीन काटे नहीं जाते तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा और वो ये फिल्म किसी सूरत में नहीं चलने देंगे.
कमांडो 3 मूवी को लेकर मेरठ में पहलवानों ने किया प्रदर्शन. अल्का तोमर ने जताया विरोध
जो पहलवान आमतौर पर अखाड़ों में नज़र आते हैं, जब वे सड़क पर बैनर पोस्टर लेकर निकले तो सभी हैरान रह गए. खासतौर से राष्ट्रपति से अर्जुन अवार्ड का सम्मान पा चुकी अल्का तोमर जब हमारी मांगे पूरी करो के नारे लगाने लगीं तो सभी आश्चर्यचकित रह गए. अल्का तोमर कहना है कि फिल्म कमांडो थ्री में पहलवानों का अपमान हुआ है. इस फिल्म से पहलवानों के अपमान वाले दृश्य हटा दिए जाएं और अगर ये सीन नहीं हटते हैं तो वे इस फिल्म को मेरठ के किसी भी सिनेमाहॉल में चलने नहीं देंगे.
मॉल के मैनेजर भी पहलवानों की इस मांग पर हां में हां मिलाते ही नज़र आए उन्होंने आश्वासन दिया कि इस फिल्म को लेकर वो आगे बात करेंगे तब जाकर पहलवान माने. काफी देर तक मेरठ के पीवीएस मॉल में पहवलानों का हंगामा जारी रहा. सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स जब आई तब जाकर ये हंगामा शांत हुआ.
ये भी पढ़े:'सरकार ने बिल्डरों से 8500 और किसानों से ₹3500 प्रति गज जमीन ली, आखिर क्यों?'