मेरठ: व्यावसायिक शिक्षण के लिए 10वीं के बाद राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) छात्रों के लिए बेहतर विकल्प होता है. जनपद का विश्व बैंक महिला राज्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान साकेत में स्थित है. यहां छात्र मात्र 40 रुपये प्रतिमाह में 5 ट्रेड में से अपनी पसंद के ट्रेड में प्रवेश पाकर अपना भविष्य संवार सकते हैं. इसके लिए संस्थान से आवेदन स्वीकार किये जा रहे हैं. बता दें कि मेरठ की महिला आईटीआई प्रदेश की नंबर एक आईटीआई संस्थान है.
मेरिट के आधार पर दाखिलाःराजकीय आईटीआई विश्व बैंक महिला साकेत मेरठ से अलग-अलग ट्रेड में बेटियों को आईटीआई करने का अवसर देता है. ऐसे में यहां उपलब्ध ट्रेड में से कोई भी अपनी पसंद का ट्रेड चुनकर बेटियां तकनीकी ज्ञान हासिल कर सकती हैं. उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार राजकीय आईटीआई विश्व बैंक महिला संस्थान में इन दिनों आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जुलाई के पहले सप्ताह तक इच्छुक छात्राएं आवेदन कर सकती हैं. राजकीय आईटीआई विश्व बैंक महिला साकेत के प्रधानाचार्य ने परवेज खान ने ईटीवी भारत को बताया कि प्रवेश सत्र 2023 के लिए संस्थान में प्रवेश लेने के लिए छात्राएं 3 जुलाई तक आवेदन होंगे. साथ ही बताया कि यहां दाखिला मेरिट के आधार पर होगा.
आईटीआई के ट्रेड: आईटीआई के प्रिंसिपल परवेज ने बताया कि यहां फीस महज 40 रुपये प्रतिमाह के न्यूनतम शुल्क में छात्राएं कोर्स कर सकती हैं. महिला आईटीआई में संचालित कम्प्यूटर आपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेन्ट, ड्रा.मैन सिविल, इनर्फोमेशन टेक्नोलोजी, टेक्निशियन पावर इलेक्ट्रोनिक्स सिस्टम-डीएसटी, कॉस्मेटोलोजी, कॉस्मेटोलोजी-डीएसटी में एडमिशन के लिए अप्लाई किया जा सकता है.
ऐसे करें आवेदन:ऑन लाइन आवेदन करने के लिए वेबसाइट http://www.scvt.in पर जाना होगा. उसके बाद उस पर बने लिंक ऑन लाइन सबमिशन आफ ऐप्लीकेशन फोर एडमिशन 2023-24 फोर गवर्मेन्ट आईटीआई पर क्लिक करने पर आवेदन फार्म भरने की प्रक्रिया आरम्भ होगी. इसके अलावा ऑफिस में आकर भी इच्छुक छात्राएं सम्पर्क कर सकती हैं.