मेरठ:जनपद में शनिवार को 65 वर्षीय महिला की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि महिला बीते दिनों दूषित पानी पीने की वजह से बीमार हुई थी और हालत बिगड़ने पर उसे सरधना से मेरठ मेडिकल में भर्ती कराया गया था. फिलहाल इस मामले में जिला प्रशासन ने अब तक चुप्पी साधे रखी है.
जानकारी के मुताबिक, मेरठ के सरधना कस्बे के चमारान मोहल्ले में बीते दिनों दूषित पानी से 150 लोग बीमार पड़ गए थे. इनमे से 109 लोगों को जिले के अलग-अलग अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. इसी कड़ी में शनिवार को रेखा नाम की मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई. मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने बताया कि रेखा को पेट में संक्रमण था, जिसके बाद उसे पहले सरधना सीएचसी में भर्ती कराया गया था, जबकि उसके बाद भी जब तबीयत नहीं सुधरी तो हालत बिगड़ने पर मेरठ मेडिकल में भर्ती कराया गया था.
वहीं, मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर श्वेता शर्मा ने ईटीवी भारत से बात-चीत में बताया कि सरधना से बीते दिनों रेखा को सरधना सीएचसी से रेफर करके मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया था. दूषित पानी पीने की वजह से तब उनकी हालत खराब थी. साथ ही उन्हें कई समस्याएं थीं. ईएमओ ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान धीरे-धीरे रेखा रिकवर कर भी रही थीं, हाइपरटेंशन ,बीपी और शुगर जैसी बीमारियों से भी संक्रमित थीं.