उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में महिला की पीट-पीटकर हत्या, हिरासत में आरोपी पति

मेरठ जिले में महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पति पर पत्नी के बीमा के पैसे हड़पने के लिए हत्या करने का आरोप लगाया गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है.

woman beaten to death in meerut
शास्त्रीनगर में महिला की पीट पीटकर हत्या.

By

Published : Feb 21, 2021, 10:57 PM IST

मेरठ: जिले के नौचंदी थाना इलाके के शास्त्रीनगर में महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने महिला के पति संजय लूथरा को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं मृतका के परिजनों ने उसके पति पर हत्या का आरोप लगाया है, आरोप है कि मृतका के नाम से करोड़ रुपये का बीमा था जिसे हड़पने के इरादे से पति ने उसकी पीट पीट कर हत्या कर दी। हत्यारोपी पति पर अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध भी बताए जाते हैं.

शास्त्रीनगर निवासी टेंट व्यापारी संजय लूथरा की गढ़ रोड पर दुकान है. रविवार को व्यापारी ने पुलिस को संदिग्ध परिस्थितियों में पत्नी की मौत की सूचना दी. नौचंदी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. वहीं मृतका के मायके वालों ने पति पर ही हत्या करने का आरोप लगाया. 40 वर्षीय मृतका चंदा लूथरा के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. उनका एक नौ साल का बेटा भी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल, हिंदू जागरण मंच ने की कार्रवाई की मांग

पीएम रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई
नौचंदी पुलिस ने मृतका के पति संजय लूथरा को हिरासत में ले लिया है. मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपी पति संजय के अपनी भाभी से अवैध संबंध भी थे, जिसे लेकर दोनों में विवाद रहता था. इसके अलावा उन्होंने कहा कि चंदा के नाम एक करोड़ रुपये की बीमा पॉलिसी थी, जिसे हड़पने के इरादे से पति संजय ने चंदा को मौत के घाट उतार दिया. वहीं पुलिस का कहना है पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, हत्यारोपी पति को कस्टडी में ले लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details