मेरठ: जिले में बाइक और साइकिल की टक्कर के बाद हुए विवाद में भीड़ ने चौकी के अंदर घुसकर युवक को जमकर पीटा. चौकी के अंदर पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है.
मेरठ: भीड़ ने पुलिस चौकी के अंदर युवक को पीटा, वीडियो वायरल - चौकी के अंदर पिटाई का वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के मेरठ में भीड़ ने युवक को पुलिस चौकी के अंदर जमकर पीटा. बताया जा रहा है कि बाइक और साइकिल की भिड़ंत हो गई. इसके बाद बाइक सवार ने पहले तो साइकिल सवार की पिटाई की, लेकिन बाद में साइकिल सवार युवक के साथी मौके पर पहुंचकर बाइक सवार युवक की जमकर पिटाई की.
भीड़ ने पुलिस चौकी के अंदर युवक को पीटा.
मेरठ के थाना लालकुर्ती क्षेत्र में बाइक और साइकिल की टक्कर हो गई, जिसके बाद दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई. पहले बाइक सवार लोगों ने साइकिल सवार की जमकर पिटाई की, लेकिन उसके बाद साइकिल सवार युवक के साथी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने बाइक सवार युवक को जमकर पीटा. इस मामले में अब तक 2 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें:-आखिर क्या है रामपुर के नवाब रजा अली खान के स्ट्रांग रूम का रहस्य