नई दिल्ली:उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना कंकरखेड़ा पुलिस ने दिल्ली में 8 करोड़ रुपये की लूट के आरोपी को धर दबोचा है. आरोपी तिलकराज पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित था. आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. दरअसल, बदमाश तिलकराज कई मामलों में वांटेड था. इसमें से एक मामला दिल्ली में 8 करोड़ रुपये की लूट का भी था.
दिल्ली में 8 करोड़ की लूट के आरोपी को यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार - दिल्ली 8 करोड़ लूट
एक लाख के इनामी आरोपी तिलकराज ने दिल्ली में 8 करोड़ की लूट को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी के पास से भारी मात्रा में अवैध असलहे भी बरामद किए हैं.
दिल्ली में 8 करोड़ की लूट के आरोपी को यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार.
जानें पूरी घटना
- घटना थाना कंकरखेड़ा की है.
- पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश तिलकराज को गिरफ्तार किया.
- तिलकराज दिल्ली में 8 करोड़ की लूट का आरोपी था.
- यूपी, उत्तराखंड, जयपुर, लुधियाना समेत कई राज्यों में उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं.
- कंकरखेड़ा में हुए हनी हत्याकांड समेत कई मामलों में वांटेड चल रहा था.
- आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया.