मेरठ: यूपी के ढाई लाख रुपये के इनामी मोस्टवांटेड अपराधी बदन सिंह बद्दो को मेरठ पुलिस लंबे समय से तलाश रही है. यह मेरठ का माफिया काफी समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है. लेकिन, कहीं न कहीं पुलिस के सर्विलांस को यह अपराधी ठेंगा दिखा रहा है. अब फिर एक बार पुलिस को इस अपराधी ने सोशल मीडिया पर सक्रिय होकर चुनौती दी है. इंस्ट्राग्राम पर यूपी के पूर्व डीजीपी और राज्यसभा सांसद ब्रजलाल को लेकर माफिया बदन सिंह बद्दो ने काफी कुछ लिखा है. जिस बदन सिंह बद्दो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है, वह पुलिस के लिए करीब पौने 4 साल से चुनौती बना हुआ है.
बता दें कि 28 मार्च 2019 को मेरठ में एक चुनावी सभा करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे थे और उस समय मेरठ का यह माफिया गाजियाबाद में पेशी पर लाया गया था. उसके बाद बदन सिंह बद्दो पुलिस हिरासत में मेरठ पहुंचा था. फिर एक होटल में रुक गया था. तब उसे लाने ले जाने में लगे पुलिस वाले उसके झांसे में आ गए थे. उसने उन्हें बेहतरीन पार्टी दी और खुद चकमा देकर फरार हो गया था. वह दिन और आज का दिन बदन सिंह बद्दो के गिरेबां तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है. हालांकि, जब तब यह माफिया पुलिस को सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता से अपने होने का अहसास कराता रहता है.
इन दिनों पूर्व डीजीपी ब्रजलाल की पुस्तक पुलिस की बारात काफी चर्चा में है, इसी किताब को लेकर इस बार बदन सिंह बद्दो भी अब अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. बदन सिंह बद्दो ने इसी किताब के कुछ पन्नों को एडिट करके सोशल मीडिया पर बीते दिनों शेयर किया है. मेरठ से फरार कुख्यात बदन सिंह बद्दो के बारे में पुलिस का सर्विलांस सिस्टम बौना साबित हो रहा है. इस अपराधी तक पुलिस चाहकर भी नहीं पहुंच पा रही है. क्योंकि, माना जाता रहा है कि यह कुख्यात बदमाश देश में नहीं है, बल्कि देश के बाहर ही कहीं है.
बद्दो के लोकेशन बदलने की सूचनाओं के लगते रहते हैं अनुमान
मार्च 2019 से लेकर आज तक बदन सिंह बद्दो लगातार फरार ही है. पुलिस अफसरों के मुताबिक, उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं. हालांकि बीच-बीच में ऐसी सूचनाएं जरूर देखने सुनने को मिलती रही हैं कि मोस्ट वांटेड बद्दो नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस और इंग्लैंड में हो सकता है.
अक्सर अपने होने का अहसास करा देता है बद्दो
हैरानी की बात यह है कि अपने होने का अहसास इतनी सर्दी में कराकर और पूर्व डीजीपी की किताब पर प्रतिक्रिया देकर उसने फिर एक बार गर्मी पैदा कर दी है. बता दें कि बद्दो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लगातार पोस्ट डालता ही रहता है. अब से करीब 8 महीने पहले भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाली थीं.
एक्स डीजीपी ब्रजलाल की किताब को एडिट करके किया है शेयर
इस बार पूर्व आईपीएस अधिकारी और बीजेपी नेता बृजलाल के खिलाफ मोस्टवांटेड बदन सिंह बद्दो ने इंस्टाग्राम पर 10 तस्वीरें पोस्ट की हैं. उसने पूर्व आईपीएस बृजलाल की किताब 'पुलिस की बारात' के पन्नों को एडिट करके शेयर किया है. इंस्टाग्राम पर बदन सिंह बद्दो की प्रतिक्रिया है कि इस किताब में बृजलाल ने अपने बारे में काफी कसीदे लिखे हैं. लेकिन, सच्चाई यह है जो वह पोस्ट कर रहा है. इस किताब को इस तरीके से लिखा जाना चाहिए था.
पुलिस के अलावा एसटीएफ को भी लगाया गया बद्दो की गिरफ्तारी के लिए