उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नेकी करो और सरकार से पांच हजार का इनाम लो, जानिए अनोखी योजना के बारे में

अब नेकी कर दरिया में डाल वाली कहावत का दौर चला गया. अब नेकी करने पर इनाम मिल रहा है. ये इनाम और कोई नहीं बल्कि सरकार दे रही है. चलिए जानते हैं एक अनोखी योजना के बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Jun 12, 2023, 5:17 PM IST

मेरठः अब आपको नेक काम के लिए इनाम भी मिलेगा. ये इनाम और कोई नहीं बल्कि यूपी की सरकार दे रही है. इसके लिए सरकार ने बकायदा एक स्कीम चला रखी है. प्रचार के अभाव में लोगों को इसकी जानकारी नहीं है. चलिए आगे आपको बताते हैं इसके बारे में.

सीएमओ व एआरटीओ प्रशासन ने दी यह जानकारी.

दरअसल, किसी भी सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने वाले किसी भी व्यक्ति को अगर समय रहते इलाज मिल जाए तो ऐसे शख्स की जान बचाई जा सकती है. इसके लिए सरकार ने गुड सेमेरिटन (नेक आदमी) स्कीम शुरू की है. इस स्कीम के तहत घायल की जान बचाने वाले शख्स को यह इनाम दिया जाएगा. इसके लिए सरकार ने पांच हजार रुपए की राशि निर्धारित की है.

गुड सेमेरिटन(नेक आदमी) स्कीम पर एक नजर.

अगर मेरठ जिले की बात करें तो वर्षों पहले शुरू की गई स्कीम में अभी तक एक भी नेक आदमी जिले भर में नहीं मिला है. हालांकि ऐसा कई बार हुआ है कि लोगों ने घायलों की मदद की है लेकिन वे सामने नहीं आए.

इस बारे में मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अखिलेश मोहन का कहान है कि अगर कोई भी व्यक्ति घायल हो जाता है और वहां से कोई व्यक्ति गुजर रहा है और उसे हॉस्पिटल पहुंचाता है तो ऐसे व्यक्ति को गुड़ सेमेरिटन बोलते हैं. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों के लिए समय बहुत कीमती होता है. उन्हें अगर समय रहते इलाज मिल जाए तो उनका जीवन बचाया जा सकता है. इस स्कीम का उद्देश्य है कि लोगों की जान बचे. इस योजना को लेकर अस्पतालों में फार्म भी उपलब्ध है. इस फार्म में नेक काम करने वाले लोगों का ब्योरा दर्ज किया जाता है ताकि उन्हें सम्मानित किया जा सके.

वहीं, एआरटीओ प्रशासन कुलदीप सिंह ने बताया कि इससे लोगों को समय रहते जीवनदान मिल सकता है. उन्होंने बताया कि परिवहन, स्वास्थ्य के अलावा प्रशासन के अधिकारियों की कमेटी इसकी निगरानी के लिए बनी है. वो कमेटी ऐसे व्यक्तियों जिन्होनें कहीं न कहीं राह चलते किसी की मदद की होती है उन्हें सम्मानित करती है. एआरटीओ कुलदीप कहते हैं कि मेरठ में अभी तक कोई भी गुड सेमेरिटन (नेक आदमी) नहीं मिला है. हालांकि ऐसा कई बार हुआ है कि हादसों में घायलों की लोगों ने मदद की है लेकिन उन्होंने पैसा नहीं मांगा. उन्हें रोड सेफ्टी के तहत सम्मानित किया गया है.

ये भी पढ़ेंः अतीक अशरफ हत्याकांड की जांच रिपोर्ट इसी हफ्ते दाखिल करेगा न्यायिक जांच आयोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details