उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: लूट के आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 2 बदमाश घायल - police encounter news

उत्तर प्रदेश के मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए. दोनों बदमाश कंकरखेड़ा में फ्लाईओवर के नीचे एक महिला से कुंडल लूटकर भाग रहे थे.

पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल.

By

Published : Sep 4, 2019, 7:17 AM IST

मेरठ:जिले में पुलिस बदमाशों का सफाया करने में जुटी हुई है, जिसके चलते मंगलवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए.

पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल.

क्या है मामला

  • थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र की डिफेंस कॉलोनी में दो बदमाशों ने शाम 7 बजे अंजू नाम की महिला से कुंडल लूट कर भाग गए थे.
  • इसके बाद पुलिस लगातार बदमाशों की बरामदगी के लिए चेकिंग अभियान चला रही थी.
  • पुलिस ने जब बाइक सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया, तो आरोपी नहीं रुके और भागने लगे.
  • पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
  • जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी दोनों बदमाश नितिन और अमन पर फायर किया.
  • जिसमें दोनों बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए.
  • पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है.

इसे भी पढ़ें:- मथुरा: मुठभेड़ मे 25 हजार का इनामी लुटेरा गिरफ्तार, 700 ग्राम चांदी बरामद

पूछताछ में पता चला कि यह दोनों बदमाश वही है जिन्होंने मंगलवार की शाम को महिला से कुंडल लूट की घटना को अंजाम दिया था.
-अखिलेश नारायण सिंह, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details