उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: पकड़े जाते ही वाहन चोरों ने पुलिस से लगाई गुहार, 'जिंदगी बर्बाद मत करो' - दो वाहन चोर गिरफ्तार

मेरठ में पुलिस ने बाइक चोर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 16 बाइक बरामद हुई हैं जिनमें 7 बुलट मोटरसाइकिल शामिल हैं. पुलिस इस गैंग के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है.

मेरठ में पुलिस ने बाइक चोरों को किया गिरफ्तार.

By

Published : Jul 7, 2019, 12:43 PM IST

मेरठ: पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह दिल्ली-एनसीआर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश से बुलेट मोटरसाइकिल चोरी करते थे. अपने ऐशो आराम पूरे करने के लिए इन लोगों के टारगेट पर केवल महंगी बुलट मोटरसाइकिल ही होती थी. मेरठ के थाना परतापुर पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर 7 बुलट मोटरसाइकिल सहित 16 मोटरसाइकिल बरामद की हैं. पुलिस पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने जिंदगी बर्बाद होने की दुहाई देकर छोड़ने को कहा.

मेरठ में पुलिस ने बाइक चोरों को किया गिरफ्तार.
क्या है पूरा मामला
  • परतापुर पुलिस कनोहर तिराहे पर चेकिंग अभियान चला रही थी.
  • पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर यहां से दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
  • इनकी निशानदेही पर किया कुल 16 मोटरसाइकिल बरामद की गईं.
  • पुलिसिया पूछताछ में इन दोनों ने अपने अन्य साथी सचिन, कृष्णा यादव उर्फ गोलू, और राहुल के नाम बताए हैं.
  • पांच लोगों की यह टीम अपने एश-ओ-आराम के लिए बाइक चोरी करते थे.
  • पिछले 7 सालों से यह गिरोह इसी प्रकार मोटरसाइकिल चोरी करता आ रहा है.

बाइक चोर गैंग के दो सदस्यों को पकड़ा गया है. यह गैंग अपने शौक पूरे करने के लिए बाइक चोरी करता था. इनके फरार साथियों के साथ-साथ खरीदारों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ दर्जनों मामलों में मुकदमे चल रहे हैं.
-अखिलेश नारायण, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details