मेरठ: पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह दिल्ली-एनसीआर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश से बुलेट मोटरसाइकिल चोरी करते थे. अपने ऐशो आराम पूरे करने के लिए इन लोगों के टारगेट पर केवल महंगी बुलट मोटरसाइकिल ही होती थी. मेरठ के थाना परतापुर पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर 7 बुलट मोटरसाइकिल सहित 16 मोटरसाइकिल बरामद की हैं. पुलिस पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने जिंदगी बर्बाद होने की दुहाई देकर छोड़ने को कहा.
- परतापुर पुलिस कनोहर तिराहे पर चेकिंग अभियान चला रही थी.
- पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर यहां से दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
- इनकी निशानदेही पर किया कुल 16 मोटरसाइकिल बरामद की गईं.
- पुलिसिया पूछताछ में इन दोनों ने अपने अन्य साथी सचिन, कृष्णा यादव उर्फ गोलू, और राहुल के नाम बताए हैं.
- पांच लोगों की यह टीम अपने एश-ओ-आराम के लिए बाइक चोरी करते थे.
- पिछले 7 सालों से यह गिरोह इसी प्रकार मोटरसाइकिल चोरी करता आ रहा है.