उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: छेड़छाड़ से तंग आकर परिवार के तीन सदस्यों ने खाया जहर, एक की मौत - अपमानित

जिले के थाना हस्तिनापुर के एक गांव में छेड़छाड़ से तंग आकर एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने जहर खा लिया. जिसके चलते परिवार की एक महिला सदस्य की मौत हो गई. वहीं पुलिस मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है.

मेरठ में छेड़छाड़ से परेशान परिवार ने खाया जहर.

By

Published : Apr 18, 2019, 7:18 PM IST

Updated : Apr 24, 2019, 12:21 AM IST

मेरठ:गांव के ही दबंग युवकों द्वारा घर में घुसकर छेड़छाड़ करने और विरोध करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने पर एक ही परिवार के तीन लोगों ने जहर खा लिया. जहर खाने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी और पति की हालत गंभीर बनी है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कह रही है.

मेरठ में छेड़छाड़ से परेशान परिवार ने खाया जहर.
  • घटना मेरठ जिले के थाना हस्तिनापुर के एक गांव की है.
  • यहां रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ जहर खा लिया.
  • गंभीर हालत में तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पत्नी की मौत हो गई, वहीं बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है.
  • पीड़ित का आरोप है कि गांव के ही दबंग मनचलों ने उसके घर में घुसकर उसकी पत्नी और बेटी के साथ छेड़छाड़ की और विरोध करने पर दबंगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी.
  • इसकी जानकारी पुलिस को दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, हालांकि पुलिस ने पीड़ित पक्ष की ओर से इस मामले में कोई शिकायत किए जाने से इंकार किया है.
  • पीड़ित का कहना है​ कि 2015 में भी दबंगों ने उनके साथ झगड़ा किया था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी.
  • 15 अप्रैल को भी आरोपियों ने उसके घर में घुसकर पत्नी के साथ बदतमीजी की.
  • पीड़ित का कहना है कि पुलिस से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर पूरे परिवार ने अपमानित होकर जहर खाने का कदम उठाया.


पूरे मामले की जांच कर केस दर्ज किया जाएगा. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित की पत्नी की मौत हो गई है, पिता और पुत्री की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है, इलाज चल रहा है.


अविनाश पांडेय, एसपी देहात

Last Updated : Apr 24, 2019, 12:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details