मेरठः जिला प्रशासन ने तेल माफियाओं पर बड़ा एक्शन लिया है. मिलावटी तेल(adulterated oil) बेचने वालों पर कार्रवाई का चाबुक चलाया गया है. जिला आपूर्ति विभाग (District Supply Department) ने छापा मारकर भारी मात्रा में मिलावटी तेल और तेल बेचने के उपकरण बरामद किए हैं. हालांकि अभी आपूर्ति विभाग इस मामले की जांच पड़ताल में जुटा है. कुछ सफेदपोश लोगों के नाम भी तेल के खेल में सामने आए हैं.
किठौर थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर इलाके में आपूर्ति विभाग की टीम ने गुरुवार सुबह बशीर खान की अवैध डीजल पेट्रोल की दुकान पर छापेमारी की. इस दौरान आपूर्ति विभाग ने बशीर खान और उसके बेटे फेजी द्वारा संचालित दुकान से मिलावटी डीजल-पेट्रोल (adulterated diesel-petrol) बड़ी मात्रा में बरामद किया. बताया जा रहा है कि बशीर खान व उसका बेटा फैजी खान भाजपा से जुड़े हैं. इसी की आड़ में अवैध धंधा कर रहे थे. करीब एक माह पहले भी आपूर्ति विभाग ने मेरठ में मिलावटी डीजल व पेट्रोल की शिकायत पर पेट्रोल पंपों पर कार्रवाई की थी. इस दौरान टीम ने कुछ पेट्रोल पंपों को सील करते हुए लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट शासन को भेजी थी.