मेरठ:जिले में लगभग 400 हिंदू समुदाय के लोगों को ईसाई धर्म में बदलने की साजिश पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बड़ा दावा किया है. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा स्थानीय लोगों को तरह-तरह से प्रलोभन देकर सिर्फ धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की गई थी. धर्म परिवर्तन नहीं हुआ है, इस मामले में 8 लोग पुलिस की गरिफ्त में हैं. साजिश करने वाले अन्य लोगों को खोजा जा रहा है.
एसएसपी ने बताया कि थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के अंतर्गत धर्म परिवर्तन कराने के संबंध में तहरीर दी गई थी. तहरीर में कुछ लोगों पर प्रलोभन देकर धर्म बदलने का आरोप लगाया गया है. तहरीर के आधार पर कुल 9 लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा पंजीकृत किया गया था. जांच-पड़ताल में 2 अन्य लोगों के नाम भी सामने आए हैं. जिनके नाम अनिल और महेश हैं, ये दोनों दिल्ली के निवासी हैं.
SSP का दावा, मेरठ में 400 लोगों का नहीं हुआ धर्मांतरण, सिर्फ रची गई साजिश - pressure to religion convert
मेरठ जिले में लगभग 400 हिंदू समुदाय के लोगों का धर्म परिवर्तन कराने के मामले में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है. एसएसपी का दावा है कि मेरठ में धर्म परिवर्तन नहीं हुआ है, सिर्फ कोशिस की गई थी.
सएसपी रोहित सिंह सजवाण