मेरठ:पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में बेटे ने अपने ही पिता की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल, हत्या का कारण घर में संपत्ति विवाद को बताया जा रहा है.
थाना दौराला क्षेत्र के बराला गांव में रविवार देर रात को अभिशंत नाम के युवक ने पिता की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. शव कमरे में नग्न अवस्था में जमीन पर खून से लथपथ पड़ा मिला. इस पूरे मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. विजयपाल का शव मिलने से आसपास के लोगों के होश उड़ गए.