उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: लगातार 30 सालों से निभा रहे परंपरा, पिता ने बनाया था देश का पहला तिरंगा - स्वतंत्रता दिवस

यूपी के मेरठ के रमेश चंद्र 30 सालों से लगातार तिरंगा सिलते आ रहे हैं. वह लगातार स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर तिरंगा बनाते आ रहे हैं. संसद से देश का झंडा पास होने के बाद रमेश के पिता नरकके सिंह ने पहला तिरंगा सिला था.

30 सालों से तिरंगा सिलते आ रहे हैं रमेश.

By

Published : Aug 10, 2019, 8:12 PM IST

मेरठ: 15 अगस्त को पूरे देश में धूमधाम से स्वतंत्र दिवस मनाया जाएगा. इसी कवायद में जिले के रमेश चंद्र पिछले 30 सालों से लगातार स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर तिरंगा बनाते आ रहे हैं.

30 सालों से तिरंगा सिलते आ रहे हैं रमेश.
30 सालों से तिरंगा सिलते आ रहे हैं रमेश-
  • जिले के रमेश चंद्र 30 सालों से लगातार तिरंगा सिलते आ रहे हैं.
  • संसद से देश का झंडा पास होने के बाद रमेश के पिता नरकके सिंह ने पहला तिरंगा सिला था.
  • रमेश तिरंगा सिलकर इसे जगह-जगह पहुंचाते हैं.
  • रमेश चंद्र 3 फुट, 4 फुट, 2 फुट के तिरंगे सिलते हैं और इसे गांधी आश्रम तक पहुंचाते हैं.

पढ़ें:- आज के दिन ही 'तिरंगा' बना था भारत का राष्ट्रीय ध्वज, संविधान सभा ने दी थी मान्यता

रमेश चंद्र ने बताया कि इस अवस्था में जीवन यापन करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. हालांकि, वह अपने पिता के काम को यूं ही आगे बढ़ाते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details