मेरठ:प्रदेश में आगामी वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मेरठ से करने की तैयारी में थीं. जिसे लेकर मेरठ में 29 सितंबर को जनसभा प्रस्तावित थी. जिसकी तैयारियां भी जोरों से चल रही थी, लेकिन अब पितृपक्ष के कारण ये जनसभा निरस्त कर दी गई है. अब प्रियंका गांधी वाड्रा अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में मेरठ आएंगी. पहले 29 सितंबर को उनका प्रस्तावित दौरा था, जिसे पितृपक्ष के कारण स्थगित कर दिया गया है. इस दौरे में वह पश्चिमी उप्र से बीजेपी सरकार के खिलाफ चुनावी शंखनाद करेंगी.
भैसाली मैदान में होगी जनसभा
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के दौरे में प्रस्तावित जनसभा मेरठ के भैसाली मैदान में होगी. माना जा रहा है कि भैसाली मैदान में प्रियंका गांधी वाड्रा करीब 2 लाख लोगों को संबोधित करेंगी.
रैली के लिए कार्यकर्ताओं ने शुरु की तैयारी
राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के प्रस्तावित जनसभा की तैयारी शुरु हो गई है. इस संबंध में जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही गांवों में जनसंपर्क शुरू कर दिया है. इसमें उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि इस रैली में अधिक से अधिक आमजन को जोड़ें. जो कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं. उन्हें विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई हैं.
दिल्ली से चलकर प्रियंका गांधी मेरठ पहुंचेगी. जहां वह सीधे जनसभा स्थल पर पहुंचकर लोगों को संबोधित करेंगी. इसके बाद पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगी. प्रियंका गांधी का मेरठ दौरा तकरीबन 2 घंटे का है. जिसके बाद वह वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी.
प्रदेश प्रवक्ता अभिमन्यू त्यागी ने बताया कि पहले 29 सितंबर को जनसभा प्रस्तावित थी, लेकिन किन्हीं कारणों से इसे निरस्त कर दिया गया है. अब यह जनसभा अक्टूबर महीने में होगी. जनसभा में करीब 3 लाख लोगों के जुटने की आशंका जताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें-ताजनगरी में प्रियंका गांधी की जनसभा और रैली स्थगित, जानें क्या है वजह