मेरठः जिले के पुलिस महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब मुरादाबाद जेल से मेरठ मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए आया एक कैदी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया. कैदी के फरार हो जाने के बाद पुलिस ने मेन रास्तों पर नाकेबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दी है. फरार हुआ कैदी अमरोहा का रहने वाला गैंगस्टर अरशद बताया जा रहा है. उसे 12 जनवरी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टरों ने बंदी की किडनी का ऑपरेशन कर स्टोन निकाला था. गुरुवार की शाम उसे डिस्चार्ज किया जाना था. लेकिन कुख्यात अरशद इसके पहले ही पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक अमरोहा के मोहल्ला घेर पछैया के रहने वाले अरशद पुत्र मोहम्मद छोटे कुरैशी को गैंगस्टर मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गैंगस्टर अरशद को 24 अक्टूबर 2020 को मुरादाबाद की अस्थाई जेल भेजा था. जहां से अरशद को 28 दिसंबर 2020 को मुरादाबाद की जिला कारागार में शिफ्ट किया गया था. करीब एक सप्ताह पहले अरशद को पेट में पथरी होने की वजह से दर्द हुआ था. जिसके बाद उसको 12 जनवरी की शाम को मुरादाबाद जेल से मेडिकल कॉलेज में सर्जरी के लिए पुरानी बिल्डिंग में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टरों ने कैदी अरशद का ऑपरेशन कर स्टोन निकाल दिया था. डॉक्टर धीरज की देखरेख में कैदी का इलाज चल रहा था. वहीं कैदी की सुरक्षा में अमरोहा पुलिस के एक दारोगा और तीन सिपाही तैनात किये गये थे.
ऑपरेशन के बाद पुलिस कस्टडी से कैदी फरार
डॉक्टरों के मुताबिक कैदी अरशद को गुरुवार शाम को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाना था. जहां से उसको मुरादाबाद की जेल वापस भेजा जाना था. लेकिन डिस्चार्ज होने से पहले ही अरशद डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों को चकमा देकर मेडिकल कॉलेज से फरार हो गया. कैदी के फरार होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलने के बाद एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि फरार कैदी की तलाश की जा रही है. कैदी की सुरक्षा में लगाये गए अमरोहा पुलिस के दारोगा और सिपाहियों से भी पूछताछ की जा रही है.