उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में आज खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे PM मोदी, 16 हजार से ज्यादा खिलाड़ी रहेंगे मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरठ में आज महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के नाम पर खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे. जहां पीएम के आगमन को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : Dec 31, 2021, 5:21 PM IST

Updated : Jan 2, 2022, 11:10 AM IST

मेरठ:आज2 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के नाम पर मेरठ में खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने आ रहे हैं. जिसे लेकर तैयारियां जोर शोर से की जा रहींं हैं. सरधना क्षेत्र में जहां के सलावा गांव में खेल यूनिवर्सिटी का निर्माण होने वाला है. यहां करीब सवा लाख लोगों के लिए पंडाल बनाया जा रहा है. इस पंडाल में प्रधानमंत्री लोगों को संबोधित भी करेंगे. वहीं, पीएम के आगमन को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह है. उनका कहना है कि आज तक देश का कोई भी प्रधानमंत्री इस क्षेत्र में नहीं आया. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी आ रहे हैं वो भी एक बड़े तोहफे के साथ.

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर और मेरठ जिले के बॉर्डर पर पड़ने वाले सलावा गांव क्षेत्र में जहां कार्यक्रम होना है. वहां व्यापक तैयारियां की जा रहीं हैं. क्षेत्र के लोगों में इस बात को लेकर भी खासा उत्साह है कि पीएम मोदी उनके क्षेत्र में आकर उन्हें नए साल पर खेल विश्वविद्यालय का तोहफा देने वाले हैं.

खेल विश्वविद्यालय का उद्धाटन करने दो जनवरी को आएंगे पीएम, सवा लाख लोगों का उमड़ेगा हुजूम

वहीं, कार्यक्रम स्थल पर पीएम के आगमन से पहले 4 हैलीपैड तैयार किए जा रहे हैं जो कि करीब 600 मीटर दूरी पर मुजफ्फरनगर की सीमा क्षेत्र में बन रहे हैं. यहां पीएम की जनसभा भी होनी है, जिसमें सवा लाख लोगों से ज्यादा लोगों के लिए इंतजाम का दावा किया जा रहा है. जिसके तैयारी की जिम्मेदारी प्रवीण जैन को दी गई है. प्रवीण जैन इसके पहले भी दर्जनभर जिलों में मोदी की रैली की तैयारियों का जिम्मा संभाल चुके हैं.

मेरठ में खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने दो जनवरी को आएंगे पीएम, सवा लाख लोगों के लिए बन रहा पंडाल

16 हजार से अधिक खिलाड़ियों की रहेगी मौजूदगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वेस्टर्न यूपी के मेरठ में प्रदेश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे. क्रांतिधरा मेरठ के सरधना क्षेत्र अंतर्गत सलावा गांव में खेल यूनिवर्सिटी की पीएम मोदी नींव रखेंगे.

खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम प्रदेशभर से 16 हजार खिलाड़ी भी कार्यक्रम में आमंत्रित किए गए हैं. इनसे पीएम संवाद करेंगे. वहीं पीएम 32 खिलाड़ियों से मुलाकात भी करेंगे.

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरठ जिले के सरधना तहसील क्षेत्र अंतर्गत सलावा गांव में प्रदेश के पहले खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे. क्रांतिधरा मेरठ में होने वाले पीएम के कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियों को पूर्ण करने में पिछले कई दिन से सरकारी अमला लगा हुआ है.

बता दें कि कार्यक्रम की तैयारियां व्यापक स्तर पर तैयारी की गईं हैं. मेरठ मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पीएम मोदी रविवार को हॉकी के महान खिलाड़ी रहे मेजर ध्यानचंद के नाम से बनने वाली प्रदेश की पहली खेल यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करने आ रहे हैं.

कमिश्नर ने बताया कि पीएम के अलावा केंद्रीय सरकार में मंत्री वीके सिंह, मंत्री संजीव बालियान, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे. वहीं, स्थानीय सांसद व विधायक भी मौजूद रहेंगे.

कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 36 हेक्टेयर भूमि पर ये खेल यूनिवर्सिटी प्रस्तावित है. स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी सुविधाएं यहां रहेंगी. कमिश्नर ने बताया कि नजदीक से ही गंग नहर गुजरती है. इस वजह से जगह बेहद ही खूबसूरत है.

कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 16 हजार से अधिक खिलाड़ियों की पूरे प्रदेश से यूनिवर्सिटी के शिलान्यास के मौके पर कार्यक्रम में उपस्थिति रहेगी. साथ ही 32 खिलाड़ी जिन्होंने ओलंपिक, पैराओलंपिक व हाल ही में नेशनल लेवल के हॉकी टूर्नामेंट में प्रतिभाग कर गोल्डमेडल जीता था.

उनसे पीएम मुलाकात करेंगे व जो मेरठ जिले के ओलंपियन हैं. उनके परिवार वालों के साथ भी पीएम मोदी मुलाकात करेंगे. खेल उत्पादों के लिए मशहूर मेरठ के स्पोर्ट्स समान की प्रदर्शनी लगेगी. उसका भी पीएम मोदी अवलोकन करेंगे. वहीं, खेल यूनिवर्सिटी का थ्रीडी मॉडल भी पीएम देखेंगे.

बता दें कि कोरोना को देखते हुए मास्क सभी के लिए अनिवार्य किया गया है. इस दौरान जनसभा भी यहां होनी है. माना जा रहा है कि मेरठ समेत मुजफ्फरनगर व अन्य स्थानों से भी लोग प्रधानमंत्री को सुनने व खेल यूनिवर्सिटी के शिलान्यास के साक्षी बनेंगे.

एसएसपी मेरठ प्रभाकर चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर रूट चार्ट से लेकर क्राऊड मैनेजमेंट के लिए पहले से ही ट्रैफिक पुलिस व पुलिस को दिशानिर्देश दे दिए गए हैं. किसी तरह से कहीं लोगों को आने जाने में असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया है.

एसएसपी ने बताया कि प्रोटोकॉल के मुताबिक जो भी नियमानुसार होना चाहिए. उन सभी बिंदुओं को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि वीवीआईपी पार्किंग से लेकर सभी को अलग-अलग श्रेणी में विभाजित करते हुए कुल 9 विशाल पार्किंग बनाई गई हैं.

यातायात सुविधा में कहीं गतिरोध पैदा न हो, इस पर फुलप्रूफ प्लान पहले ही बना लिया गया था. कोविड नियमों का पालन यहां कराया जा रहा है. सेनिटाइजेशन लगातार टीम कर रही हैं.

एक नजर में पीएम का कार्यक्रम
पीएम सबसे पहले पहुंचेंगे शहीद स्मारक फिर संग्रालय उसके बाद करेंगे भोलेनाथ के दर्शन फिर करने पहुंचेंगे स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास, करीब साढ़े 11 बजे प्रधानमंत्री आर्मी हैलीपैड पर मेरठ में उतरेंगे. वहां यहां से शहीद स्मारक जाएंगे. वहां अमर जवान ज्योति और राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय पहुंचेंगे, जिसके बाद औघड़नाथ मंदिर पहुंचकर दर्शन करेंगे. करीब 1 बजे पीएम सलावा में खेल विश्वविद्यालय की नींव रखने पहुचेंगे. इस बीच पीएम एक जनसभा को भी संबोधित करने वाले हैं.


ऐसा है पीएम का कार्यक्रम
11.30 सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना के हेलीपैड पर उतरेंगे.

11.50 बजे पीएम शहीद स्मारक पहुचेंगे, शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित करेंगे. अमर जवान ज्योति और राजकीय संग्रहालय भी जाएंगे.

12.15 से 12.25 बजे दोपहर तक काली पलटन मंदिर (प्रसिद्ध औघड़नाथ मंदिर) में दर्शन करने जाएंगे. मंदिर में प्रधानमंत्री महादेव की आराधना करेंगे.

2.50 से 3 बजे के बीच आर्मी हेलीपैड से प्रधानमंत्री सलावा के लिए रवाना होंगे. यहां मेजर ध्यानचंद खेल विवि की आधारशिला रखेंगे. पीएम यहां 32 खिलाड़ियों व उनके परिजनों से भी भेंट करेंगे.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी कार्यक्रम में शामिल होंगी. वहीं, कई केंद्र सरकार के मंत्री, स्थानीय सांसद व प्रदेश सरकार के मंत्री व स्थानीय विधायक भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में शामिल होंगे, इसे लेकर भी संकेत हैं.

यह भी पढ़ें :खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी, तैयारियों में जुटा प्रशासन

Last Updated : Jan 2, 2022, 11:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details