मेरठ:आज2 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के नाम पर मेरठ में खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने आ रहे हैं. जिसे लेकर तैयारियां जोर शोर से की जा रहींं हैं. सरधना क्षेत्र में जहां के सलावा गांव में खेल यूनिवर्सिटी का निर्माण होने वाला है. यहां करीब सवा लाख लोगों के लिए पंडाल बनाया जा रहा है. इस पंडाल में प्रधानमंत्री लोगों को संबोधित भी करेंगे. वहीं, पीएम के आगमन को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह है. उनका कहना है कि आज तक देश का कोई भी प्रधानमंत्री इस क्षेत्र में नहीं आया. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी आ रहे हैं वो भी एक बड़े तोहफे के साथ.
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर और मेरठ जिले के बॉर्डर पर पड़ने वाले सलावा गांव क्षेत्र में जहां कार्यक्रम होना है. वहां व्यापक तैयारियां की जा रहीं हैं. क्षेत्र के लोगों में इस बात को लेकर भी खासा उत्साह है कि पीएम मोदी उनके क्षेत्र में आकर उन्हें नए साल पर खेल विश्वविद्यालय का तोहफा देने वाले हैं.
वहीं, कार्यक्रम स्थल पर पीएम के आगमन से पहले 4 हैलीपैड तैयार किए जा रहे हैं जो कि करीब 600 मीटर दूरी पर मुजफ्फरनगर की सीमा क्षेत्र में बन रहे हैं. यहां पीएम की जनसभा भी होनी है, जिसमें सवा लाख लोगों से ज्यादा लोगों के लिए इंतजाम का दावा किया जा रहा है. जिसके तैयारी की जिम्मेदारी प्रवीण जैन को दी गई है. प्रवीण जैन इसके पहले भी दर्जनभर जिलों में मोदी की रैली की तैयारियों का जिम्मा संभाल चुके हैं.
16 हजार से अधिक खिलाड़ियों की रहेगी मौजूदगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वेस्टर्न यूपी के मेरठ में प्रदेश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे. क्रांतिधरा मेरठ के सरधना क्षेत्र अंतर्गत सलावा गांव में खेल यूनिवर्सिटी की पीएम मोदी नींव रखेंगे.
खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम प्रदेशभर से 16 हजार खिलाड़ी भी कार्यक्रम में आमंत्रित किए गए हैं. इनसे पीएम संवाद करेंगे. वहीं पीएम 32 खिलाड़ियों से मुलाकात भी करेंगे.
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरठ जिले के सरधना तहसील क्षेत्र अंतर्गत सलावा गांव में प्रदेश के पहले खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे. क्रांतिधरा मेरठ में होने वाले पीएम के कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियों को पूर्ण करने में पिछले कई दिन से सरकारी अमला लगा हुआ है.
बता दें कि कार्यक्रम की तैयारियां व्यापक स्तर पर तैयारी की गईं हैं. मेरठ मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पीएम मोदी रविवार को हॉकी के महान खिलाड़ी रहे मेजर ध्यानचंद के नाम से बनने वाली प्रदेश की पहली खेल यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करने आ रहे हैं.
कमिश्नर ने बताया कि पीएम के अलावा केंद्रीय सरकार में मंत्री वीके सिंह, मंत्री संजीव बालियान, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे. वहीं, स्थानीय सांसद व विधायक भी मौजूद रहेंगे.
कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 36 हेक्टेयर भूमि पर ये खेल यूनिवर्सिटी प्रस्तावित है. स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी सुविधाएं यहां रहेंगी. कमिश्नर ने बताया कि नजदीक से ही गंग नहर गुजरती है. इस वजह से जगह बेहद ही खूबसूरत है.
कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 16 हजार से अधिक खिलाड़ियों की पूरे प्रदेश से यूनिवर्सिटी के शिलान्यास के मौके पर कार्यक्रम में उपस्थिति रहेगी. साथ ही 32 खिलाड़ी जिन्होंने ओलंपिक, पैराओलंपिक व हाल ही में नेशनल लेवल के हॉकी टूर्नामेंट में प्रतिभाग कर गोल्डमेडल जीता था.