मेरठः मौसम का मिजाज बदल रहा है, पर्वतीय इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद मैदानी इलाकों में भी बादलों की आमद हुई है. मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि वर्तमान में जो सिस्टम बना है, उसके चलते वेस्ट यूपी में कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम के इस बदलाव के बाद ठंड में भी इजाफा होने की संभावना जताई जा रही है.
नवंबर महीने का अंतिम सप्ताह चल रहा है, लेकिन मैदानी इलाकों में अभी ठंड का असर कम ही देखने को मिल रहा है. मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मैदानी इलाकों में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना बनी हुई है.