उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ : मछेरान अग्निकांड का क्या है बीजेपी कनेक्शन, पुलिस बोली - पूरी सोची-समझी साजिश - मेरठ न्यूज

मेरठ में बुधवार शाम हजारों लोगों के आशियाने उस समय उजड़ गए, जब थाना सदर बाजार क्षेत्र के भूसा मंडी इलाके में सेना की जमीन से अतिक्रमण खाली कराने के दौरान इलाके में भीषण आग लग गई. पुलिस ने इस पूरे मामले को एक सोची-समझी साजिश करार दिया है.

आगजनी में तबाह हो गए सैकड़ों आशियाने

By

Published : Mar 10, 2019, 7:13 PM IST

मेरठ : हाल ही में मछेरान में हुई भीषण आगजनी मामले में अब बीजेपी का कनेक्शन सामने निकलकर आ रहा है. मेरठ पुलिस ने इस पूरे मामले को एक सोची- समझी साजिश करार दिया है. पुलिस इस उपद्रव को फैलाने के लिए जिसे मुख्य तौर पर जिम्मेदार मान रही है, वह भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के कथित नेता बताया जा रहा है.

सीओ राम अर्ज ने दी पूरी जानकारी

पुलिस ने शाहिद भारती नाम के एक मुख्य आरोपी पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित कर दिया है और उसकी धरपकड़ के प्रयास जारी हैं. चुनाव से ठीक पहले मेरठ में माहौल बिगाड़ने की साजिश में बीजेपी कनेक्शन को लेकर अब राजनीतिक दल भी आरोप लगा रहे हैं.

मेरठ में बुधवार शाम हजारों लोगों के आशियाने उस समय उजड़ गए, जब थाना सदर बाजार क्षेत्र के भूसा मंडी इलाके में सेना की जमीन से अतिक्रमण खाली कराने के दौरान इलाके में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि हजारों लोगों की जान पर बन आई. करीब डेढ़ सौ झोपड़ियां जलकर राख हो गईं. इस अग्निकांड में हजारों लोग बेघर हो गए.

तबाह हो गए कई आशियाने
हालांकि पुलिस और प्रशासन ने इस मामले में तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की. इससे लोगों की तो जान बच गई, लेकिन उनके आशियाने तबाह हो गए. इस दौरान लोगों ने पुलिस और छावनी परिषद पर भी गंभीर आरोप लगाए. इसे देखते हुए डीएम ने जांच के आदेश दे दिए थे. पुलिस ने इस मामले में दो मुकदमे दर्ज किए थे, जिसमें एक उपद्रव फैलाने पर और दूसरा छावनी परिषद और पुलिस के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ.

शाहिद भारती ने ही माहौल को भड़काया
पुलिस ने इस कांड को अंजाम देने और उपद्रव फैलाने के मामले में फोटो और वीडियो के आधार पर अब तक करीब 2 दर्जन से अधिक लोगों को चिन्हित कर लिया है. इसमें से दो आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर ली गई है. इस मामले को पुलिस कोई हादसा नहीं बल्कि सोची-समझी साजिश बता रही है. पुलिस का मानना है कि इस साजिश का मुख्य सूत्रधार भाजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का एक नेता है, जिसका नाम शाहिद भारती है. पुलिस को पुख्ता प्रमाण मिले हैं कि शाहिद भारती ने ही माहौल को भड़काया है. फोटो और वीडियो के आधार पर पुलिस ने उसे आरोपी मानते हुए उस पर 25,000 का इनाम घोषित कर दिया है और सख्ती से उसकी तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details