मेरठ :जिले के नौचंदी थाना पुलिस ने लुटेरों के एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने टीपी नगर थाने में तैनात एक होमगार्ड सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. लुटेरों के इस गिरोह ने पिछले दिनों जिले में हुईं लूट की आधा दर्जन वारदातों में अपना हाथ बताया है. पुलिस आरोपियों के तीसरे साथी की तलाश में जुटी है.
लूट गिरोह का पर्दाफाश
दरअसल, शनिवार की रात दो युवकों ने विक्टोरिया पार्क पर नीरू सोनकर नाम के फल ठेकेदार के साथ मारपीट करते हुए स्कूटी लूट ली थी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फूलबाग कॉलोनी निवासी संजय राघव उर्फ गुड्डू और तक्षशिला कॉलोनी के रहने वाले उसके साथी लव ठाकुर को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान पता चला कि संजय राघव होमगार्ड है और फिलहाल टीपी नगर थाने में तैनात है.