उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: बिजली का तार चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार - Meerut Electricity Department

मेरठ पुलिस ने बीती 10 मई को थाना खरखौदा क्षेत्र से बड़ी मात्रा में हुए बिजली के तार चोरी घटना का सफल अनावरण करते हुए रविवार को प्रेस वार्ता की. पुलिस ने इस गैंग का पर्दाफाश किया. साथी पांच आरोपी सहित माल की बरामदगी भी की.

कंकरखेड़ा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

By

Published : May 26, 2019, 5:16 PM IST

मेरठ : जिले के पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. कंकरखेड़ा पुलिस ने बीती 10 मई को थाना खरखौदा क्षेत्र के बिजली विभाग से काफी मात्रा में हुए तार चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक गैंग का पर्दाफाश किया है. इसमें पुलिस ने गैंग के 5 सदस्य को गिरफ्तार किया है. यह गैंग बिजली कर्मचारियों की साठगांठ से ही तार चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे.

कंकरखेड़ा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी.

कंकरखेड़ा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

  • मेरठ पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शातिर चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
  • पुलिस ने चोरों के पास से तार से भरे ट्रक को बरामद किया है.
  • यह गैंग बिजली विभाग का सरकारी तार चुराकर उसे बेचने के फिराक में थे.
  • दिल्ली-एनसीआर समेत प्रदेश के बिजली विभागों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे.
  • गैंग के चार अन्य सदस्य पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए.
  • पुलिस लगातार फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.
  • इस गैंग के 2 सदस्य सुनील और अनिल बिजली विभाग से ही जुड़े हुए थे.
  • यही दोनों लोग गैंग के अन्य सदस्यों को तार की जानकारी देते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details