मेरठ:थाना दौराला क्षेत्र में सरधना मार्ग पर बुधवार देर रात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से पांच बदमाश घायल हो गए. वहीं 4 बदमाश भागने में सफल रहे. पुलिस ने घायल बदमाशों को हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए सभी बदमाश पशु तस्कर हैं. इनपर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया था.
पुलिस के मुताबिक सरधना मार्ग पर गश्त के दौरान पुलिस को स्कूटी पर संदिग्ध लोग आते दिखे. जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाश खेत में भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए खेत में घेराबंदी की, जिसपर खेत में छिपे बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 5 बदमाश घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.