मेरठ:जिले में पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 30 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं. गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस जुट गई है.
- मेरठ पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर मशीन से रुपये निकालने वाले गिरोह के एक बदमाश को गुरुवार को गिरफ्तार किया.
- यह गिरोह एटीएम के भीतर लोगों के कार्ड बदलकर लाखों रुपयों का चूना लगा रहा था.
- पुलिस अब इस बदमाश के बाकी साथियों की तलाश में जुट गई है.
- पुलिस ने आरोपित के कब्जे से एटीएम कार्ड बरामद किए हैं.
- पकड़ा गया बदमाश लोनी का रहने वाला आरिफ है.
- आरिफ ने बताया कि उनका गिरोह एटीएम कार्ड बदलकर मशीन से लोगों के पैसे निकाल लेता था.