उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: एटीएम कार्ड बदलकर चूना लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सरगना गिरफ्तार - यूपी वेस्ट

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एटीएम बदलकर महिला से ठगी कर रहे ठग को परतापुर पुलिस ने धर दबोचा. ठग के कब्जे से 30 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं. आरोपी का नाम आरिफ है, जो यूपी वेस्ट में एटीएम बदलकर ठगी कर रहे गिरोह का सरगना है.

etv bharat
एटीएम बदलकर ठगी करने वाला गिरफ्तार.

By

Published : Dec 20, 2019, 1:52 PM IST

मेरठ:जिले में पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 30 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं. गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस जुट गई है.

एटीएम बदलकर ठगी करने वाला गिरफ्तार.
  • मेरठ पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर मशीन से रुपये निकालने वाले गिरोह के एक बदमाश को गुरुवार को गिरफ्तार किया.
  • यह गिरोह एटीएम के भीतर लोगों के कार्ड बदलकर लाखों रुपयों का चूना लगा रहा था.
  • पुलिस अब इस बदमाश के बाकी साथियों की तलाश में जुट गई है.
  • पुलिस ने आरोपित के कब्‍जे से एटीएम कार्ड बरामद किए हैं.
  • पकड़ा गया बदमाश लोनी का रहने वाला आरिफ है.
  • आरिफ ने बताया कि उनका गिरोह एटीएम कार्ड बदलकर मशीन से लोगों के पैसे निकाल लेता था.

ये भी पढ़ें- CAA के विरोध में लखनऊ में हुई हिंसा के बाद पुलिस का फ्लैग मार्च जारी

एटीएम कार्ड बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह के तीन बदमाश एटीएम कार्ड से रकम निकालने के लिए मेरठ आए थे. परतापुर पुलिस ने घेराबंदी कर एक बदमाश को पकड़ लिया. गिरोह अब तक 40 एटीएम कार्ड बदलकर लोगों को लाखों का चूना लगा चुका है.
-अखिलेश नारायण सिंह, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details