उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: कोरोना वारियर्स का किया सम्मान, खुद भूल गए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन - honoring corona warriors in meerut

मेरठ में कोरोना वारियर्स का सम्मान करते समय भाजपा के विधायक और कार्यकर्ता ही सोशल डिस्टेंसिंग रखना भूल गए. फोटो खिंचवाने की होड़ में कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करते हुए एक-दूसरे के नजदीक खड़े हो गए.

honouring corona warriors in meeruth
कोरोना वारियर्स का सम्मान करने के लिए क्षेत्रीय विधायक या सांसद को भी बुलाया जा रहा है

By

Published : Apr 16, 2020, 7:11 PM IST

मेरठ: जिले में कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र और कैंट के वार्ड-4 में कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया. कोरोना वारियर्स का सम्मान करने के लिए क्षेत्रीय विधायक या सांसद को भी बुलाया जा रहा है.

शहर में रोज किसी न किसी क्षेत्र में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता कोरोना वारियर्स को सम्मानित कर रहे हैं. इन कोरोना वारियर्स में मेडिकल स्टॉफ, पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी शामिल हैं. ऐसे में जब ये जनप्रतिनिधि कोरोना वारियर्स का सम्मान करते हैं तो खुद ही सोशल डिस्टेंसिंग को भूल जाते हैं.

कोरोना वारियर्स का सम्मान करने के लिए एकत्रित लोग.

सम्मान के दौरान मौके पर गोल घेरे बनाए जाते हैं ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन हो. इन घेरों में कोरोना वारियर्स तो खड़े हो जाते हैं, लेकिन उनका सम्मान करने वाले एक साथ ही खड़े होते हैं.

जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी अपने संबोधन में लोगों से अपील करते हैं कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें लॉकडाउन में घर से बाहर न निकलें, लेकिन खुद ही वह इन नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details