मेरठ:बंगाल की खाड़ी से चला मानसून वेस्ट यूपी की ओर बढ़ रहा है. बुधवार को कई स्थानों पर मानसून की पहली बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग ने वेस्ट यूपी के कुछ स्थानों पर 26 जून को सबसे अधिक बारिश होने की संभावना जताई है.
गर्मी से मिली राहत
बुधवार को मेरठ जिले में कई स्थानों में अच्छी बारिश हुई. बारिश के बाद तापमान में गिरावट आने से उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत महसूस हुई. वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. एन सुभाष ने बताया कि मानसून धीरे-धीरे यूपी में प्रवेश कर रहा है. एक-दो दिन में इसकी स्थिति को देखते हुए मानसून के सक्रिय होने का पता चलेगा.
26 जून को बारिश की संभावना
वेस्ट यूपी में मानसूनी सिस्टम मजबूत होने पर अधिकांश हिस्सों में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी. अभी अगले 2 दिन तक मौसम के ऐसे ही बने रहने की संभावना है. 26 जून को मेरठ और उसके आसपास के इलाकों में 25 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना है. यह बारिश सभी तरह की फसलों के लिए लाभकारी होगी.
धान की रोपाई में बारिश सहायक
कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय बारिश होने से सबसे अधिक लाभ धान की रोपाई कर रहे किसानों को होगा. बारिश के बाद धान की रोपाई के कार्य में भी तेजी आएगी. मौसम विभाग ने जिस तरह से इस बार मानसून का पूर्वानुमान बताते हुए इसके सामान्य रहने की संभावना जताई है. इसके चलते इस बार धान की फसल का उत्पादन भी अधिक होने की संभावना जताई जा रही है.