उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

विधान परिषद चुनाव: ओमप्रकाश और हेम सिंह ने किया नामांकन

By

Published : Nov 9, 2020, 11:29 PM IST

मेरठ में विधान परिषद के लिए सोमवार को शिक्षक संघ के मौजूदा एमएलसी ओमप्रकाश शर्मा और स्नातक स्तर के हेमसिंह पुंडीर ने नामांकन दाखिल किया.

mlc candidate for nomination in meerut
एमएलसी ओमप्रकाश शर्मा

मेरठ: एक ओर जहां उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के परिणाम आने वाले हैं, वहीं विधान परिषद के लिए स्नातक और शिक्षक संघ के प्रतिनिधि के चुनाव ने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है. एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किए जा रहे हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मेरठ-सहारनपुर सीट के लिए भी मेरठ कमिश्नरी में नामांकन किये जा रहे है. सोमवार को शिक्षक संघ के मौजूदा एमएलसी ओमप्रकाश शर्मा और स्नातक स्तर के हेमसिंह पुंडीर ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन करने आए दोनों प्रत्याशियों ने छात्रों और शिक्षकों की समस्या समाधान करने का वादा किया.

माध्यमिक शिक्षक संघ प्रत्याशी एमएलसी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि शिक्षकों के सामने बहुत सारी समस्याएं रहती हैं हाल ही में उत्तराखंड में विद्यालयों का अनुदान खत्म कर दिया गया है. विद्यालयों का अनुदान कभी बंद नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि शिक्षकों के ट्रैवलिंग अलाउंस में कटौती हुई है, इसे वापस कराना जरूरी है. शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाल कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल है.

आयोग की गति धीमी, नही हो रही भर्ती
नामांकन करने आये ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि शिक्षक के लिए आयोग बना हुआ है. लेकिन आयोग शिक्षा विभाग में जो रिक्तियां है उनकी पूर्ति नहीं कर पा रहा है. सुस्त आयोग के कारण ही शिक्षक भर्ती का मामला कोर्ट तक पहुंच जाता है. ओमप्रकाश शर्मा ने छात्रों एवं शिक्षकों के लिए नई शिक्षा प्रणाली पर जोर देने और पुरानी पेंशन बहाली कराने का वादा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details