उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CAA पर विपक्षी पार्टियां धर्म विशेष के लोगों को कर रहीं बहकाने का काम: रिजवी - मेरठ ताजा समाचार

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन गयूर उल हसन रिजवी मंगलवार को मेरठ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सीएए को लेकर कहा कि किसी भी भारतीय नागरिक की नागरिकता पर कोई खतरा नहीं है. कुछ राजनीतिक दलों ने धर्म विशेष के लोगों को बहकाया है.

etv bharat
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन.

By

Published : Jan 14, 2020, 5:37 PM IST

मेरठ: राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन गयूर उल हसन रिजवी मंगलवार को मेरठ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सीएए को लेकर कहा कि किसी भी भारतीय नागरिक की नागरिकता पर कोई खतरा नहीं है. कुछ राजनीतिक दलों ने धर्म विशेष के लोगों को बहकाया है.

जानकारी देते राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन.

चेयरमैन ने विपक्ष पर साधा निशाना
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन गयूर उल हसन रिजवी ने नागरिकता संशोधन एक्ट पर बोलते हुए कहा कि यह कानून लोगों को नागरिकता देने का है न की नागरिकता लेने का.

उन्होंने कहा लोगों को कुछ राजनीतिक दल गुमराह कर रहे हैं. एक विशेष समुदाय के लोगों को खासतौर से टारगेट किया जा रहा है, जो कि गलत है. कानून देश के सभी लोगों को सामान्य नजर से देखता है. इसकी नजर में कोई अल्पसंख्यक या बहुसंख्यक नहीं है. इससे देश के किसी भी नागरिक को कोई खतरा नहीं है.

चेयरमैन गयूर उल हसन रिजवी ने विपक्षियों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जेएनयू हिंसा मामले में जांच चल रही है, जो कोई भी जांच में दोषी मिलेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details