मेरठ:होली के मद्देनजर जिले की पुलिस हाई अलर्ट पर है. शहर और देहात में पुलिस ने रविवार को ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान चलाया. एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि त्योहार के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है. मेरठ पुलिस ने आसामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. इसमें जिलेभर में चेकिंग के दौरान 300 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है.
मेरठ: आसामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस ने छेड़ा अभियान, 300 लोगों को लिया हिरासत में - एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह
यूपी के मेरठ में पुलिस ने आसामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. जिलेभर में चेकिंग के दौरान 300 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया.
मेरठ पुलिस
हिरासत में लिए गए लोगों के खिलाफ पुलिस 151 सीआरपीसी और गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऐसे लोगों से जिनसे होली के पर्व के दौरान शांति भंग होने का खतरा है, उन्हें तत्काल प्रभाव से चेकिंग के दौरान हिरासत में ले लिया गया है. कुछ को फिलहाल जेल भी भेज दिया गया है.