उत्तर प्रदेश :मेरठ में मानसूनी बादल छाने से मौसम सुहावना हो गया है. सोमवार सुबह मौसम का मिजाज बदला, काले घने बादल छा जाने से कई दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से राहत मिली. अब इन बादलों से बारिश की उम्मीद की जा रही है ताकि जल्द ही राहत की बारिश से लोगों को सुकून मिल सके. मौसम विशेषज्ञों का भी मानना है देर सवेर कभी भी अब मानसूनी बारिश हो सकती है.
- मौसम का मिजाज सोमवार सुबह बदला है.
- मानसूनी बादलों के आ जाने से उमस भरी गर्मी से निजात मिली है.
- मौसम विभाग की मानें तो मेरठ और उसके आसपास के इलाकों में 9 जुलाई को अच्छी बारिश होगी.
- मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय किसानों को सबसे अधिक बारिश की जरूरत है.
- किसान अपनी धान की रोपाई को शुरू करने के लिये बारिश का इंतजार कर रहे हैं.
- इस बार पश्चिम यूपी में बारिश कम होने से धान की रोपाई पिछड़ी हुई है.