उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मौसम अलर्ट : 48 घंटों तक रात और सुबह घने कोहरे की संभावना, मेरठ में बनाया गया आधुनिक रैन बसेरा - आधुनिक रैन बसेरा

उत्तर भारत के राज्य शीतलहर की चपेट में हैं. मौसम विज्ञान विभाग (Modern night shelter built in Meerut) का कहना है कि अभी सर्दी का सितम जारी रहेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 4, 2024, 10:42 AM IST

Updated : Jan 5, 2024, 11:12 AM IST

संवाददाता शहनवाज खान की रिपोर्ट.

मेरठ : उत्तर भारत के राज्य शीतलहर की चपेट में हैं और यह हाल अगले कुछ दिनों तक जारी रहने वाला है. मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम और उत्तर पूर्व के राज्यों के कुछ हिस्सों में अगले तीन दिनों तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है और अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि अगले 48 घंटों तक कुछ हिस्सों में रात और सुबह के दौरान कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है. सुबह से ही धूप न निकलने के कारण लोग घरों में कैद हो गए. सर्दी का असर अब व्यापारियों के व्यापार पर भी देखने को मिल रहा है, वहीं आज सड़कों पर भी अलाव जलते नजर आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि पिछले साल से इस साल सर्दी अधिक पड़ रही है और लोगों को इसका सामना करना पड़ रहा है.

रैन बसेरे से लोगों को मिलेगी राहत
सोहराब गेट बस डिपो पर 22 बेड का रैन बसेरा
मेरठ में बनाया गया आधुनिक रैन बसेरा
पिछले 13 साल में तीन जनवरी का तापमान
वर्ष अधिकतम
2024 13.4
2023 14
2022 22.4
2021 15.7
2020 21.6
2019 17.6
2018 16.2
2017 19.2
2016 20.7
2015 20.9
2014 21.4
2013 20.7
2012 22.9


इस सर्दी में प्रदूषण घटा : पिछले तीन चार दिन से एनसीआर में प्रदूषण में गिरावट बनी हुई है. एक्यूआई 200 से नीचे चल रहा है. बुधवार को मेरठ का एक्यूआई 163 दर्ज किया गया. वहीं गंगानगर में 122 दिल्ली रोड में 150, पल्लवपुरम में 144, बेगमपुल में 166 एक्यूआई दर्ज किया गया है. प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिले के जिलाधिकारियों को आदेश दिये जा चुके हैं कि शहरों में रैन बसेरों में सर्दी को देखते हुए बिस्तर और अलाव जैसी सुविधाएं कराई जाएं साथ ही बाहर से आने जाने वाले यात्रियों को रैन बसेरों में सुरक्षा की भी व्यवस्था की जाए. सर्दी को देखते हुए मेरठ के सोहराब गेट बस डिपो में आधुनिक रैन बसेरा बनाया है, जिसमें यात्रियों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं.



सोहराब बस डिपो के आरएम मोहसिन राणा का कहना है कि 'यात्रियों के लिये बस डिपो पर खास व्यवस्था की गई है. रैन बसेरे में लाइट और मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट लगाए गए हैं. साथ ही रैन बसेरे में बस डिपो द्वारा यात्रियों को ठहरने के लिए नए बेड की सुविधाएं गर्म बिस्तर समेत की जा चुकी है. 22 बेड का एक आधुनिक रैन बसेरा सोहराब गेट बस डिपो पर बनाया गया है. यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी एवं रोडवेज कर्मचारियों की एक टीम बनाई गई है, जो समय-समय पर ध्यान रखेगी और सीसीटीवी कैमरों की मदद से यात्रियों पर नजर रखी जा रही है. आरएम ने बताया कि बस स्टैंड के आसपास अलाव भी जलाये जा रहे हैं ताकि आने जाने वाले यात्रियों को किसी भी तरह की कोहरे भरी ठंड से बचाया जा सके.'

यह भी पढ़ें : वेदर अलर्ट ! दो दिनों तक घने कोहरे और कोल्ड डे की चेतावनी, मौसम वैज्ञानिक से जानें कब मिलेगी निजात

यह भी पढ़ें : नए साल के पहले दिन भी जारी रहा कोहरे का कहर, 36 जिलों में कोल्ड डे की चेतावनी

Last Updated : Jan 5, 2024, 11:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details