उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मीट माफिया याकूब कुरैशी को गिरफ्तार करने पुलिस जयपुर रवाना

मेरठ का मीट माफिया याकूब कुरैशी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा है. अब याकूब और उसके परिवार की लोकेशन जयपुर मिली है. इसके बाद पुलिस जयपुर के लिए रवाना हो गई है.

मीट माफिया याकूब कुरैशी
मीट माफिया याकूब कुरैशी

By

Published : May 18, 2022, 5:28 PM IST

मेरठ: मीट माफिया याकूब कुरैशी की लोकेशन जयपुर में मिली है. बताया जा रहा है कि याकूब अपने परिवार सहित जयपुर के किसी होटल में छिपा हुआ है. लोकेशन मिलने के बाद अब पुलिस उसको पकड़ने के लिए जयपुर के लिए रवाना हो गई है. पुलिस ने याकूब के साथ घूमने वालों के मोबाइल की लोकेशन ली है. वहीं, मंगलवार को थाना खरखौदा में मीट ​माफिया और भगोड़े याकूब कुरैशी और उनके परिवार के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हुआ था.

इसे भी पढ़ें-फरार पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी पर ईनाम घोषित करने की तैयारी, सपरिवार कर सकते हैं सरेंडर ?

उल्लेखनीय है कि 82 सीआरपीसी का नोटिस लगाने के बाद भी याकूब और उसका परिवार अदालत में हाजिर नहीं हुआ. पुलिस ने इस कारण याकूब, उसकी पत्नी और दोनों बेटों के नाम आइपीसी की धारा 74ए के तहत खरखौदा में मुकदमा दर्ज करवाया है. याकूब और परिवार की संपत्ति कुर्क करने के लिए बुधवार को कोर्ट में पुलिस को अर्जी लगानी थी लेकिन हड़ताल के चलते नहीं लग सकी. पुलिस ने याकूब की संपत्ति कुर्क करने की सभी तैयारी कर ली है. वहीं, गत सोमवार को याकूब के खिलाफ कोतवाली थाने में तस्करा (सूचना) डाला गया. बताया गया कि मीट माफिया और भगोड़े याकूब कुरैशी के डर से लोग उसके बारे में जानकारी नहीं दे रहे है.

बता दें कि मार्च महीने में पुलिस और प्रशासन की टीम ने खरखौदा थाने के हापुड़ रोड पर स्थित अल फहीम मीटेक्स प्रा.लि. में छापा मारकर करीब पांच करोड़ कीमत का मीट बरामद किया था. जबकि, जिले के जिम्मेदार अफसरों को यही सूचना थी कि ये मीट प्लांट वर्षों से बंद पड़ा है. घटना के बाद से हाजी याकूब कुरैशी और उनका परिवार फिलहाल फरार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details