उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में दिखा पुलिस का मानवीय चेहरा - save dog life

जानवरों के प्रति मेरठ पुलिस के इस काम की तारीफ हो रही है. दरअसल थाने के बाहर एक कुत्ता ठंड से तड़प रहा था. पुलिसकर्मियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. अब उसकी हालत खतरे से बाहर है.

कुत्ते को ठीक करते पुलिस कर्मी.
कुत्ते को ठीक करते पुलिस कर्मी.

By

Published : Nov 24, 2020, 1:32 PM IST

मेरठ: जिले की पुलिस का एक मानवीय चेहरा सामने आया है. जानवरों के प्रति पुलिस का यह व्यवहार देख आसपास के लोग भी पुलिस की खूब सराहना कर रहे हैं. दरअसल, मेरठ स्थित एक थाने के बाहर आवारा कुत्ता ठंड से तड़प रहा था. पुलिसकर्मियों के काफी प्रयास के बाद भी वह ठीक नहीं हुआ, तो उसे अस्पताल पहुंचाया गया. अब उसकी हालत खतरे से बाहर है.

पुलिस कुत्ते को अस्पताल पहुंचाई.

मेरठ पुलिस आज बेजुबान पशुओं के लिए मसीहा बन गई. थाने पर एक कुत्ता जो पत्रकारों और पुलिस का वफादार था, वह कमिश्नरी चोपले पर ही रहता था. पुलिस और पत्रकार ही उसके खाने-पीने का बंदोबस्त करते थे. पुलिसकर्मियों ने मंगलवार सुबह कुत्ते को सर्दी में अकड़ते हुए देखा, तो फौरन उसका देख-रेख में जुट गए. मौजूदा पत्रकार भी उसकी जान बचाने में लग गए.

मानवता का परिचय देते हुए पत्रकार और पुलिसकर्मियों ने उसको बचाने का जीतोड़ प्रयास किया. यही नहीं आग जलाकर और चाय पिलाकर उसको गर्मी देने की भी कोशिश की गई, लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ. कुत्ते के हाथ पैर चलाने पर पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी निभाते हुए उसे पीआरवी में लेकर अस्पताल पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details