मेरठ:जिले में दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया. मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में मारपीट हो गई. इसके बाद पुलिस ने भाजपा के मंडल अध्यक्ष समेत 14 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया.
मामला मेरठ के लावड़ के महल गांव का है. परचून की दुकान पर सामान लेने के दौरान दो पक्षों में कहासुनी हो गई. देखते ही देखते कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला मारपीट तक जा पहुंचा. आसपास के लोगों ने पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया. पुलिस को दोनों पक्षो की तरफ से तहरीर दी गई.