उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: दो पक्षों में मारपीट, बीजेपी मंडल अध्यक्ष समेत 14 लोगों पर FIR दर्ज - Case filed against BJP Mandal President Anil Fauji

मेरठ में शुक्रवार को दुकान पर सामान लेने के दौरान दो पक्षों में कहासुनी हो गई. देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई. इस मामले में बीजेपी मंडल अध्यक्ष समेत 14 लोगों पर FIR दर्ज की गयी.

etv bharat
भाजपा के मंडल अध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज

By

Published : Jul 16, 2022, 11:19 AM IST

मेरठ:जिले में दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया. मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में मारपीट हो गई. इसके बाद पुलिस ने भाजपा के मंडल अध्यक्ष समेत 14 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया.

मामला मेरठ के लावड़ के महल गांव का है. परचून की दुकान पर सामान लेने के दौरान दो पक्षों में कहासुनी हो गई. देखते ही देखते कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला मारपीट तक जा पहुंचा. आसपास के लोगों ने पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया. पुलिस को दोनों पक्षो की तरफ से तहरीर दी गई.

इसे भी पढ़े-मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, फिर पुलिस ने यह की कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि भाजपा के लावड़ मंडल अध्यक्ष अनिल फौजी समेत 14 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मारपीट शराब के नशे में हुई थी. शराब की पुष्टि के लिए डॉक्टर ने घायल अली हसन के खून का सैंपल लेकर जांच के लिए गाज़ियाबाद भेज है. रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ABOUT THE AUTHOR

...view details