मेरठ: जिले में पुलिस ने गन पॉइंट पर सर्राफा व्यापारी से लूट करने वाले यासीन नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से व्यापारी से लूटे गए तकरीबन 375 ग्राम सोने में से 225 ग्राम सोना बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 315 बोर का एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.
लूट के आरोपी को मेरठ पुलिस ने किया गिरफ्तार
यूपी के मेरठ में पुलिस ने सर्राफा व्यापारी से लूट के मामले में तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले पुलिस ने 15 दिसंबर को घटना में शामिल अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया था.
जानें पूरा मामला
पूरा मामला बीते 6 दिसंबर 2020 का है. जहां थाना कोतवाली क्षेत्र में प्रमोद वर्मा नाम के सर्राफा व्यापारी के साथ गन पॉइंट पर 375 ग्राम सोने की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद 15 दिसंबर को पुलिस ने इस घटना का सफल अनावरण करते हुए राशिद और इरफान नाम के दो शख्स को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया था. इस दौरान यासीन नाम का एक शख्स भी इस पूरी वारदात में शामिल था. जब पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि यासीन किसी अन्य मामले में बरेली जेल से बेल पर बाहर था. यासीन ने व्यापारी के साथ गन पॉइंट पर लूट की वारदात को अंजाम दिया और उसके बाद आरोपी के परिजनों ने इसकी जमानत वापस ले ली और किसी को घटना के बारे में शक न हो इसलिए वह बरेली जेल चला गया. जहां से पुलिस ने इसे रिमांड पर लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस पूरे मामले में 225 ग्राम सोना भी बरामद कर लिया है.