मेरठ :गन्ना भुगतान को लेकर यहां किसानों ने एक बार फिर 2018- 19 के गन्ना भुगतान के लिए धरना प्रदर्शन किया. किसानों ने यह प्रदर्शन कलेक्ट्रेट में किया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा. साथ ही, किसानों ने सरकार से कई मांगें भी रखी.
बता दें, सीएम योगी द्वारा चीनी मिल मालिकों को पहले चेतावनी दी गई थी कि अगर उन्होंने किसानों के गन्ने की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया तो उन्हें जेल जाना पड़ेगा, जिसके बाद भी मिल मालिक सुनने को तैयार नहीं हैं. मजबूरन किसानों को धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है.
अन्नदाता किसान के भुगतान की समस्या भारत में आम होती जा रही है. आए दिन किसान धरने पर बैठ जाते हैं. ऐसे में मेरठ में भी आज किसान धरने पर बैठे और 2018- 19 के गन्ना भुगतान के लिए धरना प्रदर्शन किया. बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी ने किसान दिवस के मौके पर मिल मालिकों को फटकार लगाते हुए कहा था कि किसानों के शोषण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
मगर मुख्यमंत्री की इस चेतावनी का असर मिल मालिकों पर नहीं हो रहा, जिसके बाद मेरठ में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने धरना प्रदर्शन किया और मांग की कि पश्चिम उत्तर प्रदेश में गन्ना मूल्य भुगतान 2018 -19 जल्द से जल्द किया जाए.
इसके अलावा, भुगतान न करने वाली फैक्ट्री के विरोध में कानूनी कार्रवाई हो और किसानों का कर्ज भी माफ किया जाए. किसानों ने अपनी मांगों में बिजली के बिल को भी आधा करने की बात कही. वहीं किसानों का कहना है कि धरना प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जात हैं.