उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का डर: जापान ने रोका क्रूज, मेरठ के फंसे युवक के घरवालों ने मोदी से लगाई गुहार

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के रहने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर पीयूष के परिजनों ने पीएम को पत्र लिखकर उसकी जान बचाने की गुहार लगाई है. दरअसल, पीयूष कंपनी के काम से हॉन्गकॉन्ग से जापान जा रहा था. हालांकि जापान की सरकार ने क्रूज के जापान की सीमा में पहुंचने से पहले ही उसे समुद्र में रोक दिया है.

etv bharat
पीएम को पत्र लिखकर लगाई जान बचाने की गुहार.

By

Published : Feb 11, 2020, 9:00 PM IST

मेरठ:कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में हाहाकार मचा हुआ है. विश्व के कई देशों में लोगों केकोरोना वायरस से प्रभावित होने की सूचनाएं मिल रही हैं. इसी बीच मेरठ का एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर पीयूष भी समुद्र में जा फंसा है. दरअसल, पीयूष हॉन्गकॉन्ग से जा रहा था. इससे पहले जापान की सरकार ने क्रूज को अपनी सीमा में आने से पहले समुद्र में ही रोक दिया है.

पीएम को पत्र लिखकर लगाई जान बचाने की गुहार.

कोरोना वायरस के डर से हॉन्गकॉन्ग से जापान जा रहे एक जहाज को बीच समुद्र में ही रोक दिया गया है. इस जहाज में वायरस से पीड़ित लोगों के साथ मेरठ का रहने वाला पीयूष भी फंसा हुआ है. हॉन्गकॉन्ग से जापान जा रहे इस क्रूज में मेरठ के पीयूष समेत भारत के 6 नागरिक सवार हैं. हालांकि कोरोना वायरस के डर से यात्रियों को 14 दिनों के लिए निगरानी में रखा गया है. ऐसे में पीयूष के परिजनों ने प्रधानमंत्री को खत लिखकर उनसे गुहार लगाई है कि 'मेरा बेटा खतरे में है उसे बचा लीजिए'.

इसे भी पढ़ें-महराजगंज: भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर पर्यटकों का प्रवेश रोका गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details