मेरठ:सर्दी आते ही कोरोना संक्रमण ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. मेरठ जिले में आये दिन सैकड़ों की तादात में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या मिलने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. जिलाधिकारी के बाला ने बृज घाट पर प्राचीन काल से लगते आ रहे कार्तिक मेले को स्थगित कर दिया है. श्रदालुओं की आवाजाही को रोकने के लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है. मेला स्थगित होने से कार्तिक पूर्णिमा के दिन दीप दान एवं पिंड दान करने वालों के लिए समस्या बनी हुई है. जिसके चलते हिन्दू महासभा ने मंडलायुक्त को ज्ञापन देकर बृज घाट पर दीप दान और पिंड दान करने वालों के लिए अनुमति की मांग की है.
टूटी प्राचीन काल की परंपरा
कार्तिक माह की पूर्णिमा के दिन गंगा नदी किनारे स्थित बृज घाट पर ऐतिहासिक मेले का आयोजन होता रहा है. इस बार कोरोना वायरस की वजह से प्राचीन काल से चली आ रही परंपरा टूट गई. हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन बृजघाट पर न सिर्फ विशाल मेले का आयोजन किया जाता था, बल्कि दूर-दूर से श्रदालु गंगा स्नान करने पहुंचते थे. श्रदालुओं की सुविधाओं के लिए महीनों पहले ही तंबू लगाए जाते थे. स्नानार्थी दीप-दान और पितरों का पिंड दान करने आते थे. लेकिन कार्तिक मेले पर इस बार कोरोना का ग्रहण लगा हुआ है.