मेरठ:जनपद में पुलिस को बिजली विभाग के जेई का चालान काटना भारी पड़ गया. गुस्साए जेई ने चालान काटने पर तेजगढ़ी चौकी की बिजली काट दी. पुलिस वालों को घंटों बिना बिजली के ही काम करना पड़ा. इससे थाने का काम भी बाधित हुआ.
जेई ने पुलिस चौकी की काटी बिजली. यह नजारा मेरठ के मेडिकल क्षेत्र का है, जहां बिजली नहीं हैं. वजह साफ है कि इस थाने का बिजली का बिल अभी बकाया है. बड़ी बात यह है कि बिजली उस समय काटी गई जब इलाके के जेई का चालान पुलिसकर्मियों ने काट दिया.
जय सोम प्रकाश अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे. इस दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और ट्रैफिक नियमों का हवाला देते हुए उनका चालान काट दिया. गुस्साए जेई ने तेजगढ़ी चौकी की बिजली काट दी. करीब 4 घंटे तक बिजली न आने से परेशान पुलिसकर्मियों का काम धाम सब बंद हो गया. थाने में मौजूद इनवर्टर ने भी काम करना बंद कर दिया.
बिजला कनेक्शन जुड़वा दिया गया है. बिजली विभाग के अधिकारियों ने कहा कि थाने पर 167000 रुपये का बिल बकाया है, जिसके चलते बिजली काटी गई है. उन्होंने जेई के ऊपर लगे सभी आरोपों को दरकिनार कर दिया.