मेरठ: शहर में चल रहे कोचिंग सेंटरों की चेकिंग, संचालकों दिए निर्देश - कोचिंग सेंटरों में फायर सिस्टम चेक किए गए
सूरत में हुए अग्निकांड के बाद मेरठ अग्निशमन विभाग सतर्क हो गया है. जहां मेरठ में भी कई ऐसे कोंचिग सेंटर है जो तंग जगह पर संचालित है. इसी को लेकर मेरठ में कोंचिग सेंटर पर चेंकिग अभियान चलाया गया और वहां के फायर सिस्टम को चेक किया जा रहा है.
शहर में चल रहे कोचिंग सेंटरों की चैकिंग, संचालकों दिए निर्देश
मेरठ:सूरत में हुई घटना के बाद से मेरठ अग्निशमन विभाग काफी सतर्क हो गया है. शुक्रवार को सूरत में कोचिंग सेंटर में आग लगने के कारण कई छात्रों की जान चली गई. वहीं इस हादसे में कई लोग घायल हुए. इसके चलते मेरठ में कई ऐसे कोचिंग सेंटर है जो बहुत कम और तंग जगह में संचालित किए जा रहे है.
- शनिवार को सूरत की घटना का संज्ञान लेते हुए मेरठ शहर में कोंचिग सेंटरों पर चेकिंग अभियान चलाया गया.
- चेकिंग अभियान के दौरान कोचिंग सेंटरों में फायर सिस्टम चेक किए गए.
- मंगल पांडे नगर के विद्या मंदिर क्लासेस में फायर सिस्टम चेक किए गए. वहीं बच्चों को बचने के उपाय भी बताए गए.
- इस दौरान मेरठ फायर अधिकारी संजीव कुमार भी मौके पर मौजूद रहे.