उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Meerut News : शौहर ने बेटा न होने पर दो बेटियां और पत्नी को घर से निकाला, ले आया दूसरी औरत - मेरठ की खबरें

मेरठ में एक महिला को उसके पति ने घर से निकाल दिया. महिला का आरोप है कि उसे बेटा नहीं हुआ सिर्फ दो बेटियां हैं, जिस वजह से उसका पति अब दूसरी औरत को घर पर ले आया है.

etv bharat
लिसाड़ी गेट थाना

By

Published : Jan 17, 2023, 1:51 PM IST

Updated : Jan 17, 2023, 2:22 PM IST

पीड़ित महिला सिम्मी

मेरठः लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने एक महिला ने अपने पति का आरोप लगाया कि वह दूसरी महिला को घर ले आया है. महिला का आरोप है कि उसकी दो बेटियां हैं, जिस वजह से उसका पति अक्सर उसके साथ मारपीट करता रहता था. महिला ने बताया कि उसका पति एक दूसरी औरत को घर में ले आया है और कहता है कि अब यही उसकी पत्नी है. महिला ने सोमवार रात थाने पहुंचकर पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है.

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के श्यामनगर में रहने वाली महिला सिम्मी अपनी दो बेटियों के साथ सोमवार देर रात को लिसाड़ी थाने पर पहुंचकर पुलिस से गुहार लगाई है. महिला का कहना है कि उसके दो बेटियां हैं, इसलिए उसके पति ने उससे रिश्ता खत्म कर दिया है और उससे मारपीट करता रहता है. दो बेटियों को जन्म देने की वजह से काफी समय से वह यातनाएं झेलती आ रही हैं.

सिम्मी ने बताया कि उसके निकाह को करीब 12 साल हो चुके हैं, लेकिन इस बीच उसे दो बेटियां होने के चलते उसका शौहर अब एक और औरत को अपने घर में ले आया है. महिला ने बताया कि बाहर वाली को घर में लाकर बैठा लिया है, जबकि उसके साथ मारपीट करता है. सिम्मी ने बताया कि गला दबाकर हत्या की कोशिश तक उसके पति ने की है. उसने बताया कि उसका पति बीते कई दिन से एक गुलफसा नाम की महिला के साथ घर में ही है और उसे उसके बच्चों के साथ घर से बाहर कर दिया है.

सिम्मी ने बताया कि 12 साल पहले उसकी मवाना कस्बे में शालू के साथ निकाह हुआ था, तभी से पति बहुत परेशान करता रहता है. इस बारे में लिसाड़ी गेट थाना पुलिस ने सिम्मी को मदद का आश्वासन दिया है. थाना प्रभारी कुलदीप ने बताया कि जो मामला संज्ञान में आया है, उसकी जांच कर रहे हैं. इसमें जो भी कानूननी कार्रवाई बनती है, वह की जाएगी.

पढ़ेंः Kidnapping in Maharajganj : महिलाओं ने कॉलेज के सामने से किया छात्रा का अपहरण, चंद घंटों में बरामद

Last Updated : Jan 17, 2023, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details