मेरठ:जिले में पारस केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. पेंट फैक्ट्री में आग लगने के कारण कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका है. माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण इस पेंट फैक्ट्री में आग लगी. मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
मेरठ में पेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका - मेरठ न्यूज टुडे
15:51 October 20
शॉर्ट सर्किट से पेंट फैक्ट्री में लगी आग
जिले में थाना खरखौदा क्षेत्र के नलखेड़ा गांव में पेंट बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. पेंट बनाने वाली फैक्ट्री का नाम पारस केमिकल फैक्ट्री है. माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण इस पेंट फैक्ट्री में आग लग गई. हादसा उस समय हुआ, जब पेंट फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे. जैसे ही आग लगी मजदूरों ने बाहर निकलना शुरु कर दिया. काफी हद तक मजदूर बाहर आ गए हैं, लेकिन अभी भी कुछ मजदूरों के फंसे होने की आशंका जाहिर की जा रही है.
आग इतनी भीषण है कि दूर इलाके तक इसका धुआं और आग की लपटें देखी जा सकती हैं. सूचना पर आसपास के जिलों से दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. काफी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया. आग लगने से लाखों का पेंट जलकर राख हो गया है. इसके अलावा मशीनरी में भी आग लगने से भारी नुकसान हुआ है.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी संतोष कुमार राय का कहना है कि आग लगने के कारणों और इससे कितना नुकसान हुआ है, इसका पता लगाया जा रहा है. जांच की जा रही है कि यह फैक्ट्री लीगल थी या नहीं.