उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में युवती ने 13वी मंजिल से कूदकर दी जान - युवती ने 13वी मंजिल से कूदकर दी जान

यूपी के मेरठ जिले में एक युवती ने 13वी मंजिल से कूदकर दी जान दे दी. बताया जा रहा है कि युवती मानसिक अवसाद का शिकार थी, जिसके चलते उसने ऐसा कदम उठाया है.

मेरठ में युवती ने 13वी मंजिल से कूदकर दी जान
मेरठ में युवती ने 13वी मंजिल से कूदकर दी जान

By

Published : Feb 25, 2021, 12:26 PM IST

मेरठ: जिले में एक युवती ने 13वी मंजिल से कूदकर जान दे दी. बताया जा रहा है कि प्रतियोगी परीक्षा में लगातार असफलता और घर वालों का शादी के लिए प्रेशर युवती को डिप्रेशन में ले गया और उसने मौत को गले लगा लिया.

जानिए पूरा मामला

घटना मेरठ के थाना पल्लवपुरम क्षेत्र की है, जहां सुपरटेक की निर्माणाधीन बिल्डिंग के 13 वीं फ्लोर से कूदकर युवती ने मौत को गले लगा लिया. बताया जा रहा है कि देर रात अचानक स्कूटी सवार युवती बिल्डिंग के नीचे पहुंची. मौके पर मौजूद गार्ड ने उसे रोकने की कोशिश भी की, लेकिन लड़की रोते हुए बिल्डिंग की तरफ चली गई और अचानक कूद गई. युवती के इस कदम से इलाके में सनसनी फैल गई, जिसके बाद गार्ड ने अन्य लोगों को बुलाकर घायल युवती को अस्पताल भिजवाया. हालांकि अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं परिजनों की मानें तो युवती ग्रेजुएशन के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी. लेकिन पिछले कई बार से असफल होने के कारण वह डिप्रेशन का शिकार हो गई थी. वहीं उम्र बढ़ने के कारण उस पर शादी का भी प्रेशर था. लेकिन युवती कुछ बनने के बाद ही शादी करना चाहती थी. ऐसे में डिप्रेशन का शिकार होकर उसने मौत को गले लगा लिया. हालांकि परिजनों ने इस मामले में मृत युवती का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और अपने घर ले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details